नगरपरिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने दो दिनों में बांटे डेढ़ सौ पट्टे
नगरपरिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने दो दिनों में बांटे डेढ़ सौ पट्टे
श्रीगंगानगर शहरी क्षेत्र में प्रशासन शहरों संग अभियान के तहत पट्टे जारी करने का कार्य गति पकड़ने लगा है। बीते दो दिनों में नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक द्वारा डेढ़ सौ भवन स्वामियों को पटों का वितरण किया गया। एक भेंट में सभापति श्रीमती चांडक ने बताया कि अभियान के दौरान अधिकारियों के कर्मचारियों के कैंप में व्यस्त रहने तथा विभिन्न प्रकार की ड्यूटियों में व्यस्त रहने के कारण अपेक्षा अनुरूप नागरिकों को लाभान्वित नहीं किया जा सका। अब सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से समर्पित होकर अभियान के दौरान संग्रहित की गई फाइलों के निस्तारण में लगे हुए हैं।
बुधवार और गुरुवार को सभापति कार्यालय में श्रीमती चांडक द्वारा डेढ़ सौ भवन स्वामियों को उनके मकानों का मालिकाना हक सौंपा गया। सभापति ने शहर वासियों को आश्वस्त किया कि वह किसी प्रकार की चिंता ना करें। हमारा प्रयास रहेगा कि अभियान की शेष रही अवधि के दौरान शहर के प्रत्येक नागरिक को उसके भवन का पट्टा दिया जावे यह हमारा दायित्व है