शहर के प्रत्येक भूखंड धारी को उनके पट्टे देने का नगरपरिषद पूर्ण रूप से प्रयास कर रही है
शहर के प्रत्येक भूखंड धारी को उनके पट्टे देने का नगरपरिषद पूर्ण रूप से प्रयास कर रही है। जिन-जिन आवेदकों ने कागजी कार्यवाही पूर्ण कर ली है उनके पट्टे तैयार किए जा रहे हैं व लगातार पट्टे बांटने का सिलसिला जारी है ।
इससे वंचित लोगों को भी शीघ्र नगरपरिषद पट्टे जारी करती रहेगी। यह बात आज नगरपरिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने परिषद के कार्यालय में पट्टे वितरण के दौरान कही। जब भूखण्ड धारियों को पट्टा मिलने की सूचना मिली तो वे खुशी-खुशी परिषद कार्यालय में पहुंचे और अपना पट्टा प्राप्त करने के साथ ही सभापति करुणा अशोक चाण्डक का आभार व्यक्त किया