महाराजा गंगासिंह स्मारक शिवपुर हैड की देखरेख रखरखाव करें जिलाप्रशासन:-एडवोकेट मुकेश गोदारा
महाराजा गंगासिंह स्मारक शिवपुर हैड की देखरेख रखरखाव करें जिलाप्रशासन:-एडवोकेट मुकेश गोदारा
29 जुलाई 2023 पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश गोदारा ने 2023 प्रशासन द्वारा स्मारक के देखरेख, रखरखाव हेतु प्रशासन ने अपना उदासीन रवैया बना रखा है गोदारा ने कहा कि इस हेतु अपना सकारात्मक रवैया बनाएं तथा स्मारक एवं इसके आगे बने पार्क पर अपना ध्यान देंगे तो यह एकमात्र श्रीगंगानगर क्षेत्र का पर्यटन स्थल है जिसको म्यूजियम के रूप में विकसित किया जाए तो श्रीगंगानगर क्षेत्र की अमिट छाप पूरे भारत में फैल सकती है।महाराजा गंगासिंह जी श्रीगंगानगर के लिए जीवनदायिनी गंगनहर लेकर आए थे जोकि क्षेत्र की आर्थिक सामाजिक क्रांति के जनक थे उनकी क्रांतिकारी सोच को नमन। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही शिव पर हेड महाराजा गंगा सिंह स्मारक का अवलोकन किया जाएगा एवं देखभाल एवं रखरखाव हेतु सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को कहूंगा।।