श्रीगंगानगर को बनाएंगे भय, भ्रष्टाचार, नशा और गुंडागर्दी मुक्त: संजय मूंदड़ा


श्रीगंगानगर को बनाएंगे भय, भ्रष्टाचार, नशा और गुंडागर्दी मुक्त: संजय मूंदड़ा
श्रीगंगानगर। भाजपा नेता संजय मूंदड़ा ने लोगों को चहुंमुखी विकास का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने मौका दिया तो श्रीगंगानगर को भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, नशामुक्त और गुंडागर्दी मुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने भांभू कॉलोनी तथा जाखड़ कॉलोनी में सभाओं को संबा्रेधित करते हुए यह बात कही।


उन्होंने कहा कि अपराधियों के हौसले बढऩे से जहां शहर के व्यापारियों, दुकानदारों और आम नागरिकों में भय का वातावरण बना है, वहीं नशावृत्ति बढऩे से महिलाओं के साथ छीनाझपटी की घटनाएं बढ़ गई हैं। राह चलती महिलाओं से जेवरात झपटने की घटनाएं निरंतर हो रही हैं।
मूंदड़ा ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण आम लोग परेशान हैं। सरकारी कार्यालयों मेंं हर काम के लिए जनता से पैसे की उम्मीद रखी जाती है और पैसा न देने पर वाजिब काम भी अटका दिए जाते हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों को सरकार का कोई डर नहीं है। ऐसा लगता है जैसे सब कुछ सरकारी संरक्षण में ही हो रहा है।
उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर की सबसे बड़ी समस्या बरसाती पानी की निकासी न होना है। थोड़ी सी वर्षा में ही शहर में बाढ़ के हालात बन जाते हैं। मैं लगातार इस मुद्दे को उठा रहा हूं लेकिन सरकार और प्रशासन के कानों पर जंू तक नहीं रेंग रही हैं। यदि जनता ने विधानसभा में जाने का अवसर दिया तो मैं प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या का समाधान कराऊंगा।
इस अवसर पर ज्योति देवी, पुष्पा देवी, विमली देवी, धापू देवी, गुड्डी देवी, कांती देवी, विद्या देवी, मांगी देवी, संतोष, सुमन ग्रोवर, ममता, सोना देवी, गगनदीप, अक्षय, जितेन्द्र, संजय, राधा देवी, कृष्णा देवी, परमेश्वरी, माया एवं केसर देवी आदि ने मूंदड़ा का स्वागत किया एवं उन्हें समर्थन देने की शपथ लेते हुए जितवाने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *