ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा और खेल विस्तार हमारी प्राथमिकता
ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा और खेल विस्तार हमारी प्राथमिकता
सभापति करुणा अशोक चांडक और युवा नेता राघव चांडक ने सुनी समस्याएं
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र की समस्त 21 ग्राम पंचायतों में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और युवाओं के लिए खेल मैदान तथा जिम स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है।
नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक व युवा नेता राघव चांडक ने यह विचार आज लाधुवाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित एक जनसभा में व्यक्त किये। इस मौके पर सभापति श्रीमती चांडक ने जन समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। गांव की महिलाओं ने पेयजल समस्या से अवगत करवाते हुए बताया कि जलदाय विभाग द्वारा दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। बदबूदार पानी की सप्लाई आने से उनके समक्ष पेयजल का संकट बना हुआ है। महिलाओं ने सभापति को वाटर वर्क्स की डिग्गी का अवलोकन करवाया। डिग्गी में पानी पर काई जमी हुई थी। सभापति ने तत्काल विभाग के सहायक अभियंता से संपर्क कर उन्हें स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए कहा। उन्होंने सहायक अभियंता से डिग्गी की भी सफाई करवाने के लिए कहा। श्रीमती चांडक ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि जनप्रतिनिधि जन समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। यदि जनप्रतिनिधि जागरूक हो और जनता की सेवा की सोच रखता हो तो ऐसी समस्याएं उत्पन्न नहीं होती।
श्रीमती चांडक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की इन समस्याओं को हम करीब से देखकर गंभीर है। इस बार आपके विश्वास की ताकत के बल पर हम इन समस्याओं का स्थाई समाधान करवाएंगे। घर-घर शुद्ध पेयजल और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में बेहतर शिक्षा और चिकित्सा के बंदोबस्त किए जाएंगे। समूचे विधानसभा क्षेत्र को नशा मुक्ति और भय मुक्त वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। श्रीमती चांडक ने महिलाओं से भी आग्रह किया कि वह गांव की समस्याओं को लेकर जागरूक रहे और अवसर मिलने पर अपनी आवाज़ उठाएं।
युवा नेता राघव चांडक ने कहा कि इस बार आपने राजनीति के माध्यम से चांडक परिवार को सेवा करने का अवसर प्रदान किया तो विधानसभा क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायत में आधुनिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्थापित करवाएंगे ताकि प्रत्येक गांव के समस्त वर्गों के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा मिले। उन्हें अपने माता-पिता का पैसा और समय की बर्बादी कर अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के लिए शहर की ओर न जाना पड़े। ऐसी व्यवस्था कायम होगी कि घर बैठे आपके काम हो और आपको शहर के सरकारी दफ्तर में चक्कर नहीं लगाने पड़े।
राघव चांडक ने कहा कि हमारा पूरा फोकस ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचने के लिए खेलों को प्रोत्साहित करने पर रहेगा। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्टेडियम और जिम की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर राघव चांडक के द्वारा गांव में एक जिम स्थापित करने की भी घोषणा की गई। जनसंपर्क अभियान के तहत गांव में पहुंचने के उपरांत चौपाल में उपस्थित महिलाओ पर सभापति करुणा चांडक व् पुरुषो पर युवा समाजसेवी राघव चांडक ने पुष्प वर्षा कर सभी का भव्य स्वागत किया गया।