श्रीगंगानगर की जनता ने अगर हमें राजनीतिक क्षेत्र में ताकत दी तो हमारा प्रयास रहेगा की शहरी क्षेत्र के साथ-2 विधानसभा क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार द्वारा संचालित हिन्दी विधालयों को इंगिलश माध्यम में क्रमांेन्नत करने का यथासंभव प्रयास किया जायेगा
श्रीगंगानगर की जनता ने अगर हमें राजनीतिक क्षेत्र में ताकत दी तो हमारा प्रयास रहेगा की शहरी क्षेत्र के साथ-2 विधानसभा क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार द्वारा संचालित हिन्दी विधालयों को इंगिलश माध्यम में क्रमांेन्नत करने का यथासंभव प्रयास किया जायेगा। सभी स्कूलो में खेल के मैदान हों, हमारा युवा नशे आदि की चपेट में ना आयें तथा खेलो में रूचि लेकर अपना भविष्य बनाये। यह बात युवा समाजसेवी राघव चांडक ने गांव 12 एचएच बानियांवाली में केम्पर वितरीत करते हुये उपस्थित ग्रामवासियांे को कही। ग्राम पंचायत 8 एचएच के मनरेगा श्रमिकों को 521 केम्पर चांडक परिवार द्वारा वितरित किये गये। इस मौके पर पंचायत समिति डायरेक्टर प्रतिनिधी रामकुमार नायक, पूर्व सरपंच सरदार बलराज सिंह बराड़, राजेन्द्र सहारण, महेंद्र चाहर, पूर्व सरपंच राजीव जाखड़ हरपाल मान, सुखराज सिंह बराड, फकीरा राम मेघवाल, मंदर सिंह गिल, बलराज सिंह बराड़, राजा सिंह, गौरी सिंह सहित बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।