11 एलएनपी ग्राम सेवा सहकारी समिति में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा आयोजित वित्तीय डिजिटल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

11 एलएनपी ग्राम सेवा सहकारी समिति में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा आयोजित वित्तीय डिजिटल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष आनन्द सिहाग ने की। विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल रणवा, व्यवस्थापक नरेंद्र सिंह गिल, उपाध्यक्ष संजय माहर थे।

इस अवसर पर नाबार्ड प्रतिनिधि अमीलाल ने डिजिटल उपयोग की अधिकता की स्थिति में ओटीपी या कॉल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड को रोकने के साथ नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। केसीसी पर फसल बीमा योजना की भी विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित किसानों के सवालों के जवाब के साथ साथ उनकी शंका का समाधान किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसान भाइयों के लिए चाय समोसा व मिठाई की व्यवस्था की गई। अंत में सहायक व्यवस्थापक सुरेश माहर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
—