श्रीगंगानगर: मिर्जेवाला में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ओजेटी/इंटर्नशिप प्रशिक्षण जारी

श्रीगंगानगर: मिर्जेवाला में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ओजेटी/इंटर्नशिप प्रशिक्षण जारी

मिर्जेवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत ओजेटी (ON JOB TRAINING)/इंटर्नशिप गतिविधि का प्रशिक्षण जारी है। इस गतिविधि के तहत विद्यालय के व्यावसायिक शिक्षा एग्रीकल्चर के कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिए नव्या नर्सरी 2 ML नांथावाला, श्रीगंगानगर आवंटित किया गया, जहां विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इस ओजेटी का शुभारंभ दिनांक 25.12.2022 को पीईईओ श्रीमती प्रभजोत कौर, व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी व्याख्याता श्रीमती रितू भाटिया व व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक (एग्रीकल्चर) श्री उमेश कुमार द्वारा किया गया था। इस प्रशिक्षण में नव्या नर्सरी 2 ML नाथांवाला के संस्थापक श्री रतन वर्मा व श्री सन्दीप भुंवाल सराहनीय योगदान दे रहे हैं। आज चतुर्थ दिवस में नर्सरी पर विद्यार्थियों को ग्रीन हाउस व पाॅली हाउस में विभिन्न प्रकार के नींबू वर्गीय पौधों व विभिन्न प्रकार की सब्जियों से संबंधित रोगों व प्रवर्धन की जानकारी, रोग की रोकथाम व उनके प्रबंधन के बारे में बताया गया।

व्यावसायिक शिक्षा में इस ओजेटी गतिविधि का उद्देश्य राजकीय विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 12 के बाद रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करना है। विद्यार्थियों को परंपरागत शिक्षा के साथ स्वरोजगारपरक शिक्षा देना भी इसका उद्देश्य है।
विदित रहे कि व्यावसायिक शिक्षा के दिशा-निर्देशानुसार हर वर्ष 10 दिवसीय ओजेटी का आयोजन कराना होता है, जिसके अन्तर्गत विद्यार्थी प्रतिदिन 8 घंटे कार्य करके कुल 80 घंटे की ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं। साथ ही इन विद्यार्थियों तथा ओजेटी कराने वाली संस्थाओं को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *