श्रीगंगानगर: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संयुक्त निदेशक अमित शर्मा ने श्रीगंगानगर जिले में ठोस तरल कचरा प्रबंधन के कार्यों व सामुदायिक शौचालयों का किया निरीक्षण

श्रीगंगानगर: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संयुक्त निदेशक अमित शर्मा ने श्रीगंगानगर जिले में ठोस तरल कचरा प्रबंधन के कार्यों व सामुदायिक शौचालयों का किया निरीक्षण

श्रीगंगानगर: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के संयुक्त निदेशक अमित शर्मा दिनांक 03-04 जनवरी, 2023 को श्रीगंगानगर जिले के दौरे पर रहे। श्री अमित शर्मा ने दिनांक 03.01.2023 को जिला परिषद सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत आयोजित बैठक में प्रगति समीक्षा की और समस्त अधिकारी/कार्मिकों को निर्धारित समयावधि में लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिये। बैठक में पंचायत समिति के विकास अधिकारी, अति.विकास अधिकारी/प्रभारी, ब्लॉक समन्वयक (एसबीएम-ग्रा.) ने भाग लिया।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के संयुक्त निदेशक श्री अमित शर्मा ने जिले की ग्राम पंचायत हिन्दुमलकोट, 3 वाई, नेतेवाला पंचायत समिति श्रीगंगानगर, नरसिंहपुरा, पंचायत समिति पदमपुर एवं ग्राम पंचायत 1 एमएसडी (मघेवाली ढाणी), पंचायत समिति श्रीविजयनगर में योजनान्तर्गत चल रहे ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों में निर्मित सोख्ता गढ़डे, कचरा संग्रहण केन्द्र, सामुदायिक स्वच्छता कॉम्पलेक्स का अवलोकन किया व डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में श्रीगंगानगर जिले द्वारा अच्छा कार्य किये जाने पर प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला समन्वयक हरविन्द्र सिंह ढिल्लों., विकास अधिकारी प.स. विजयनगर, विनोद रेगर, ब्लॉक समन्वयक-एसबीएम(ग्रा.) व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *