चांडक परिवार शहर और समूचे विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास की अपेक्षाओं को लेकर निरंतर सेवाभावी कार्य कर रहा है

चांडक परिवार शहर और समूचे विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास की अपेक्षाओं को लेकर निरंतर सेवाभावी कार्य कर रहा है ग्राम पंचायत मुख्यालय गणेशगढ़ में विजय सिंह सियाग के निवास पर आयोजित सभा में समाजसेवी अशोक चांडक ने अपने उदगार व्यक्त किए।
उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आज संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के क्या हालात है यह किसी से छुपे हुए नहीं है हीरोइन, स्मैक,चिट्टा जैसे खतरनाक नशे का कारोबार इतना फैल गया है कि हर गली नुक्कड़ पर यह हमारे युवाओं को आसानी से मिल रहा है युवा पीढ़ी नशे के गर्त में डूब कर हमारा ही वंश समाप्त कर रही है हालात चिंताजनक है कहीं कोई सुनवाई नहीं होती ऐसे हालात में हमें अपने वजूद को बचाने की लड़ाई खुद लड़नी होगी पिछले 8 वर्षों से राजनीति में सक्रिय चांडक परिवार ने नगर परिषद के माध्यम से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए जो प्रयास किए हैं वह आप सब जानते हैं ईश्वर की चांडक परिवार पर अपार कृपा है इसलिए कोई लालसा नहीं रही अब तो केवल अपनी जन्म और कर्म भूमि पर समाज सेवा करने की इच्छा है इसी आकांक्षा को पूरा करने में आपका सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
ग्रामवासियों ने ढोल नगाड़ों एवं फूल मालाओं से श्री अशोक चांडक का स्वागत किया। ग्रामवासी डॉ बलदेव सिंह ने श्री चांडक को अवगत करवाया गोपी राम का लड़का जिसको ऑपरेशन की आवश्यकता है उसका इलाज करवाया जाना आवश्यक है तो उन्होंने कहा के चिरंजीवी योजना के माध्यम से अगर इलाज होता है तो ठीक है नहीं तो चांडक परिवार की तरफ से 51हजार की सहायता उस नौजवान के इलाज के लिए की जाएगी। नायक धर्मशाला के चारदीवारी  बाबत मांग रखी गई महिलाओं ने भी अवगत करवाया की खाद्य सुरक्षा की मोहरे राशन कार्ड पर लगाई जाए श्री चांडक ने ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि जो भी समस्याएं आपने हमें बताई है हमारा प्रयास रहेगा कि अति शीघ्र उनका निराकरण हो। इस मौके पर डॉ बलदेव सिंह पंचायत समिति डायरेक्टर एवं पूर्व सरपंच सुभाष सहारन विजय सिंह सियाग कृष्ण सियाग उपसरपंच जसवीर सिंह मांगट सरपंच रणजीत झाझडिया विकास झाझडिया हरि सिंह भांभू उग्रसेन सहारण याकूब खान राजेंद्र वर्मा सरपंच कालूराम तालनिया तीरथ सिंह  जरनैल सिंह गुरुप्रताप सिंह गुरवीन सिंह बांठ सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *