युवाओं को नशे के चंगुल से बचाएगा ‘DEPTH’
युवाओं को नशे के चंगुल से बचाएगा ‘DEPTH’
पूज्य गुरू जी ने की ध्यान, योग व स्वास्थ्य द्वारा अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत
श्रीगंगानगर । पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने नशे रूपी दैत्य से देश को बचाने के लिए ध्यान, योग व स्वास्थ्य द्वारा अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान (DEPTH)की शुरूआत की। DEPTH अभियान के तहत डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत गाँव, शहरों में नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं को इससे बाहर निकालकर उनके जीवन को सुधारेगी। साथ ही ऐसे युवाओं का उपचार भी किया जाएगा।
45 मैंबर राजाराम व रणजीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि नशाग्रस्त युवाओं को नशें से मुक्त करने के लिए राम-नाम, प्रभु की भक्ति से जोड़ा जाएगा, ताकि ‘ध्यान’ से उनका आत्मबल मजबूत हो और वे नशों के जंजाल से निकल सकें। साथ ही योगाभ्यास के माध्यम से उनको स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस कम्पैन से जुड़कर 10 ग्राम चिट्ठा लेने वाले व 30-30 नशें के इंजेक्शन लेने वाले नशेड़ी आज नशा मुक्त जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इसी अभियान से जुड़कर सैंकडों दुकानदार अपनी दुकानों से नशा बेचना बंद कर चुके हैं। गौरतलब है कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां आनलाइन गुरूकुल के माध्यम से पंच, सरपंचों, पार्षद, चेpयरमैन, विधायकों सहित गणमान्यजनों से बरनावा प्रवास के दौरान आह्वान किया था कि वे नशे रूपी दैत्य से देश के युवाओं को बचाने के लिए आगे आएं, ताकि युवा पीढ़ी इनसे बाहर निकलकर खुशहाल जीवन जी सके।
DEPTH:
Drug
Eradication
Pan-India
Through
Health
and Meditation
प्रैस वार्ता में एडवोकेट गोकुल सनेजा, हरीश कुमार, बलजीत सिंह, राजाराम, रामचंद्र चौपड़ा पुरषोतम बहल आदि उपस्थित रहे।
नशे को छुड़ाना ऐम है सच्चा सौदे का
डेरा सच्चा सौदे का ये ऐम इसलिए है कि जो मालिक की औलाद है, वो सच्चे सौदे के संत-पीर फकीर की भी औलाद होती है। वैसे हर संत की औलाद होती है। क्योंकि वह भगवान को सब कुछ मानता है, उसकी जितनी भी औलाद है, सृष्टि में जितने भी आदमी, इन्सान, पशु, पक्षी यानी जितने भी लोग है, जितने भी जीव-जंतु है सारे भगवान की औलाद है। इसलिए नैचुरली संत की औलाद हो गए। हमे बहुत दर्द होता है कि हमारी औलाद राम-नाम का नशा छोड़कर गंदगी खा रही है। जब हमारे बच्चे नशा छोड़कर जाते है तब हमें खुशी मिलती है। इसलिए सच्चा सौदा में सच्चा नशा राम-नाम का दिया जाता है और गंदे नशे को छुड़ाया जाता है।
संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
डेप्थ मुहिम के तहत पावन भंडारा कल:-
पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के 104वें पावन अवतार माह की खुशी में बुधरवाली के मौजपुर धाम में 15 जनवरी, रविवार को नामचर्चा और पावन भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बुधरवाली आश्रम में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। उन्होंने बताया कि भंडारे में पूरे प्रदेश के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा से भी साध-संगत पहुंचेगी। साध-संगत की सुविधाओं के लिए तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान कोरोना संबंधी सरकार की हिदायतों की पालना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि भंडारे के संबंध में प्रदेश के सभी जिम्मेवारों के साथ तैयारियों संबंधी चर्चा कर ड्यूटियां लगाई गई।पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई ‘डेप्थ’ मुहिम के तहत इस पावन भंडारे में हजारों लोग संकल्प लेंगे। नशा छुड़ाओ संकल्प अभियान के चलते नशा छोड़ने व अन्य लोगों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया जाएगा।