श्रीकरणपुर: विधायक गुरमीत कुनर,कांग्रेस नेता रूबी कुनर,सरपंच नवजोत कौर की प्रेरणा से ग्रामीण आए आगे, ग्रामीणों ने पैसे जुटाकर पंचायत के लिए खरीदी एम्बुलेंस
जून 12 पूर्व मंत्री व विधायक गुरमीत सिंह कुनर,कांग्रेस नेता रूबी कुनर व सरपंच नवज्योत कौर की प्रेरणा से 39 आरबी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कोरोना महामारी के दौरान पैसे इकट्ठे कर एंबुलेंस खरीद कर जरूरतमंद लोगों के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है
आज श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत कुनर ने यह एंबुलेंस ग्राम पंचायत 39 आरबी को सौंपी व गांव के दानदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया यह एम्बुलेंस ग्राम पंचायत में निशुल्क सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी विधायक गुरमीत कुनर ने कहा कि पंचायत के दान वीरों ने कोरोना महामारी को देखते हुए पुण्य का काम किया है इस तरीके का कार्य सभी पंचायत स्तर पर ग्रामीणों द्वारा किया जाना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोग इस सुविधा का लाभ ले सके वही कांग्रेसी नेता रूबी कुनर ने कहा कि गांव और कस्बों में युवा आगे निकल कर आए और समाज सेवा का कार्य बढ़-चढ़कर करें सरपंच प्रतिनिधि रूपेंद्र सिंह औलख ने बताया की महिंद्र सिंह सहोता,बलदेव सिंह झल्ली,दीदार सिंह भंगू, अवतार सिंह उप्पल, त्रिलोचन सिंह धालीवाल, जंगीर सिंह मिशन परिवार द्वारा सामूहिक रूप से एंबुलेंस खरीद कर भेंट करने पर सरपंच नवजोत कौर ने दान दाताओं का पंचायत की ओर से आभार व्यक्त किया