1.25 करोड़ की लागत से बन रहा ऑक्सीजन प्लांट, श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत कुनर ने किया शिलान्यास
जून 12 श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में एक करोड़ 25 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट का आज शिलान्यास हुआ श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत कुनर ने ईट रखकर शिलान्यास किया सीमावर्ती श्रीकरणपुर इलाके के लोगों की एक बड़ी परेशानी थी लोग 50 किलोमीटर दूर श्रीगंगानगर मरीजों को लेकर जाते थे और रास्ते में मरीजों की हालत खराब हो जाती थी विधायक गुरमीत कुनर ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है और कहा है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने इलाके की बड़ी समस्या को हल कर दिया है