नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक ने वार्ड नंबर 26 में 25 लाख के कार्यों का शिलान्यास किया
नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक ने वार्ड नंबर 26 में 25 लाख के कार्यों का शिलान्यास किया इस मौके पर समाजसेवी अशोक चांडक भी उपस्थित थे। वार्ड पार्षद सरिता हरीश गेरा ने बताया कि हमारे वार्ड में राजकीय विद्यालय है उसके फर्श का कार्य करवाना है गली नंबर 7 में नाला कवर न होने के कारण पशु आदि उसमें गिर जाते हैं एक बार तो एक आदमी नाले में गिर गया था इससे जानमाल की हानि होने का खतरा बना रहता है नाले को कवर कर दुरुस्त किया जावे। वार्ड में स्थित पार्क की रिपेयरिंग की मांग भी पार्षद ने रखी वार्ड के राम कुमार गुप्ता ने गली नंबर 7 में नाली सफाई की मांग रखी किशनलाल ने गली नंबर 11 व 12 में स्पीड ब्रेकर बनाने की आवश्यकता बताई भागवंती देवी ने सभापति महोदय को बताया कि 10 नंबर गली नीची है बरसात के दिनों में पानी गली में भर जाता है भूंरा देवी ने भी अपनी मकान की समस्या से उन्हें अवगत करवाया ।
वार्डवासियों को संबोधित करते हुए श्रीमती चांडक ने कहा कि दीपावली से पूर्व शहर की मुख्य सड़कों पर पैच वर्क का कार्य पूर्ण करवा दिया जाएगा शहर के सभी चोराहों को सजाया जाएगा तथा नगरपरिषद के सफाई सेवकों तथा शहरी रोजगार गारंटी योजना के योजना अंतर्गत नरेगा श्रमिकों के माध्यम से शहर की मुख्य सड़कों तथा वार्डों में सफाई व्यवस्था में ओर सुधार किया जाएगा। समाजसेवी अशोक चांडक ने कहा कि पार्षद महोदय तथा वार्ड वासियों ने जिन समस्याओं से हमें अवगत करवाया है हमारा प्रयास रहेगा कि अतिशीघ्र आपकी समस्याओं का निराकरण हो इसके अलावा वार्ड में स्थित स्कूल की के फर्श के बारे उन्होंने कहा इसमें एक लाख रुपये श्रीमती चंद्रकला चांडक ट्रस्ट द्वारा लगाया जाएगा तथा एक लाख रूपये मेरा आग्रह भामाशाह मूलचंद गेरा से रहेगा कि एक लाख रूपये उनकी तरफ से भी स्कूल मरम्मत कार्य में सहयोग किया जावे पार्क की मरम्मत का कार्य भी करवाया जाएगा । इस मौके पर समाजसेवी भामाशाह मूलचंद गेरा पार्षद सरिता गेरा हरीश गेरा पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र स्वामी पार्षद प्रतिनिधि गुरदेव सिंह भुल्लर सेम कालड़ा पूर्व सरपंच प्रभु दयाल गेरा विशु मिढा जगदीश सिडाना डॉक्टर ओम प्रकाश गेरा सीताराम गुनेजा सुरेंद्र वधवा रामकिशन भांभू रामदयाल गेरा जगदीश मेघवाल बलवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे मंच संचालन सरदार संतोख सिंह गिल ने किया