एस. एन. सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल

एस. एन. सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल, श्रीगंगानगर मे डॉ. (मेजर) पुलकित ठठई M.S. (Ortho.) (S.R.ship) आर. एम. एल. हॉस्पीटल द्वारा बीकानेर संभाग में प्रथम बार एक दिन में 08 सफल घुटना जोड़ प्रत्यारोपण (T.K.R.) ऑपरेशन करने का रिकॉर्ड बनाया गया। सभी मरीजों का स्वस्थ डिस्चार्ज निर्धारित समय में किया

एस.एन.सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल, श्रीगंगानगर में दिनांक 28.06.2023 दिन बुधवार को डॉ. (मेजर) पुलकित ठठई. (सीनियर कन्सलटेंट ओर्थोपेडिक्स एवं जॉईंट रिप्लेसमेन्ट सर्जन) द्वारा पूरे बीकानेर संभाग में प्रथम बार एक ही दिन में 08 सफल घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया गया। मरीज सुखदीप कौर (50वर्ष), कमला देवी (65वर्ष), जसविन्द्र कौर (55वर्ष) का दोनों घुटनों का ऑपरेशन (Bilateral Knee Replacement) एवं मरीज छिन्द्रपाल (51 वर्ष), मोहिनी देवी (64वर्ष) का एक घुटने का ऑपरेशन (Unilateral Knee Replacement) किया गया। सभी मरीज चलने, घुमने, टहलने, सीढ़ीयां चढ़ने जैसे सभी दैनिक कार्य करने में असमर्थ थे, कुछ मरीज चल भी नहीं पा रहे थे एवं लगभग सभी मरीजों को गंभीर बीमारियों (हाई रिस्क पेशेंट) जैसे कि घुटनों का टेढ़ापन, गठिया रोग, हाईपरटेन्शन, डायबिटीज एवं हृदय रोग से भी पीडित थे ऐसे मरीजों में सर्जरी करने में रिस्क काफी ज्यादा रहता है। इन सभी मरीजो का सफल घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया गया एवं निर्धारित समय में स्वस्थ रूप से डिस्चार्ज किया।

ऐसी कुछ गलत धारणाएँ जिनमें कि घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन के बाद मरीज को कई दिनों तक बैड रेस्ट पर रहना पड़ता है, ये गलत धारणाएं है क्योंकि ऑपरेशन किये गये मरीजों द्वारा ऑपरेशन के अगले ही दिन अपने कुछ दैनिक कार्य जैसे बाथरूम जाना, टहलना शुरू कर दिया गया था। एस.एन. सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल में घुटना जोड़ प्रत्यारोपण एवं अन्य सभी जटिल सर्जरी हेतु सभी -आवश्यक अत्याधुनिक उपकरण, माडयूलर ऑपरेशन थिएटर, अत्याधुनिक आई.सी.यू. सभी आधुनिक इंस्ट्रूमेंट्स एवं प्रशिक्षित व अनुभवी ओ.टी.& नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध है।

डॉ. (मेजर) पुलकित ठठई एक परिचय डॉ. (मेजर) पुलकित ठठई. एम.बी.बी.एस. (ए.एफ.एम.सी. पूणे) एम. एस. (आर्थोपेडिक्स) के. जी.एम.यू. लखनऊ. (S.R.ship) आर. एम. एल. हॉस्पीटल वर्तमान में एस.एन. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में ऑर्थोपेडिक्स एवं जॉइन्ट रिप्लेसमेंट डिपार्टमेंट मे सीनियर कंसल्टेन्ट पद पर अपनी सेवायें दे रहे है। डॉ. (मेजर) पुलकित ठठई को भारतीय सेना में भी 07 वर्षों का अनुभव प्राप्त है। डॉ. (मेजर) पुलकित ठठई को हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग में 2000 से भी ज्यादा सर्जरी एवं 10 वर्षों से अधिक का अनुभव प्राप्त है। डॉ. (मेजर) पुलकित ठठई द्वारा Midvastus and Subvastus Approach तकनीकी द्वारा एस. एन. सुपरस्पेशियलिटि हॉस्पीटल, श्रीगंगानगर में इस प्रकार के घुटना जोड़ प्रत्यारोपण के सफल ऑपरेशन अन्य मरीजों के भी किये जा चुके है जिनके ऑपरेशन के बाद (Post Operative Result) काफी बेहतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *