एस.एन. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनिता सिहाग द्वारा सफल जटिल प्रसव
एस.एन. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनिता सिहाग द्वारा सफल जटिल प्रसव।
स्थानीय नाथावाला स्थित एस. एन. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल श्रीगंगानगर में डॉ. सुनिता सिहाग द्वारा भर्ती 30 वर्षीय मरीज भावना का प्रथम प्रसव जिनको हाई रिस्क प्रेग्नेंसी मल्टीपल फाइब्रोड जिसमें बच्चेदानी में बहुत सारी गांठों के साथ एक गांठ बच्चेदानी के मुंह में भी थी जिसके चलते सफल प्रसव के लिए रिस्क फैक्टर काफी ज्यादा थे। इस मरीज का काफी जटिल ऑपरेशन था क्योंकि गांठे बच्चेदानी के आगे की तरफ थी जहाँ से ऑपरेशन होना था।
ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर सुनिता द्वारा सफलतापूर्वक बच्चे की डिलिवरी के बाद तीन बड़ी गांठे (5X6cm) और एक छोटी गांठ (1X1cm) भी निकाली गई और मरीज को कोई ब्लड ट्रांसफ्यूजन भी नहीं करना पड़ा। ऑपरेशन भी निर्धारित समय में ही पूरा हुआ। ऑपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ है।
वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग डॉ. सुनिता सिहाग (MS. Obs& Gynae) द्वारा इस तरह के जटिल ऑपरेशन एस. एन. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में पहले भी किये गए है।