एस. एन. सुपरस्पेसिलिटी हॉस्पीटल, में डॉ. रोहिताश चांदोरा वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा सफल रीट्रोपेरिटोनियल ऑपरेशन
एस. एन. सुपरस्पेसिलिटी हॉस्पीटल, में डॉ. रोहिताश चांदोरा वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा सफल रीट्रोपेरिटोनियल ऑपरेशन
एस. एन. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल, श्रीगंगानगर में डॉ. रोहिताश चांदोरा, वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा सफल रेट्रोपेरिटोनोस्कोपिक पद्धति की एडवांस तकनीक द्वारा खराब बाँयी किडनी को निकाला गया। 65 वर्षीय महिला मरीज को पिछले 6 महिने से पेट में बाँयी ओर काफी दर्द था जिसमें कि जाँच करने पर पता चला कि उनकी बाँयी किडनी खराब हो गयी है जिसे दूरबीन (रेट्रोपेरिटोनोस्कोपिक) विधि द्वारा निकाला गया।
रेट्रोपेरिटोनोस्कोपिक पद्धति से ऑपरेशन के द्वारा मरीज को 24 घंटे में डिस्चार्ज कर दिया गया।
रेट्रोपेरिटोनोस्कोपिक पद्धति से ऑपरेशन करने पर कॉम्पलीकेशनस् काफी कम होती है। इस पद्धति से ऑपरेशन करने से उन मरीजों को भी फायदा होता है जोकि अत्यधिक वजन एवं हाई रिस्क में होते है। ऑपरेशन अपने निर्धारित समय में पूरा किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ है । डॉ. रोहिताश चांदोरा (वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ) द्वारा इस तकनीकी से एस.एन.हॉस्पीटल, श्रीगंगानगर में इस प्रकार के सफल ऑपरेशन अन्य मरीजों के भी किये जा चुके है। वर्तमान मे डॉ. रोहिताश चांदोरा एस. एन. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में यूरोलोजी डिपार्टमेंट मे सीनियर कंसल्टेन्ट पद पर कार्यरत है एवं अपनी सेवायें दे रहे है।