समाजसेवी विनोद ताखर की जन्मदिन पर पहल

नेतेवाला के समाजसेवी विनोद ताखर ने की पहल

समाजसेवी विनोद ताखर ने कहा-सभी लोग जन्मदिन पर लगाए ज्यादा से ज्यादा पेड़

वातावरण स्वच्छ होगा तो बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

नेतेवाला पंचायत में विकास के लिए ग्रामीणों के साथ हमेशा रहूंगा

29 अगस्त 2021 श्रीगंगानगर

नेतेवाला के समाजसेवी विनोद ताखर ने अपने जन्मदिन पर ट्री गार्ड सहित 51 पेड़ लगाकर पहल की है समाजसेवी विनोद ताखर ने नेतेवाला पंचायत में 51 पेड़ लगाए और संदेश देते हुए कहा कि सभी लोग अपने जन्मदिन पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं अगर लगातार पेड़ों की कटाई होती रही तो 1 दिन ऐसा आएगा कि वातावरण प्रदूषित हो जाएगा और सांस लेने तक में तकलीफ होने लगेगी इसलिए मैं इस जन्मदिन के अवसर पर सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने निवेदन करता हूं अगर हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाने की ठान ले तो वातावरण स्वच्छ होगा बारिस होगी और गंभीर से गंभीर बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा

इस मौके पर पंचायत घर में नेतेवाला पंचायत की महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों ने विनोद ताखर का जन्मदिन केक काटकर मनाया ग्रामीणों ने कहा कि समाजसेवी विनोद ताखर हमेशा हमारे बीच में रहते हैं हमारे सुख दुख में काम आते हैं हमें जब इनकी जरूरत होती है वह हमेशा हमारे साथ खड़े रहते है विनोद ताखर ने पंचायत में अनेकों विकास कार्य करवाए हैं अपने निजी पैसों से उन्होंने करोड़ो रूपये के विकास कार्य अब तक पंचायत में करवा दिए हैं हम इनका धन्यवाद ज्ञापित करते हैं वही विनोद ताखर ने कहा कि पंचायत में विकास कार्यों की कमी कभी भी नहीं आने दी जाएगी

उन्होंने कहा कि पंचायत घर से लेकर सीधी बाईपास तक 40 फिट रोड खोली जाएगी और दोनों तरफ पेड़ लगाए जाएंगे जिससे ग्रामीणों को गांव में आने में आसानी रहेगी गांव का विकास करवाना ही मेरा प्रथम लक्ष्य है आपको बता दें कि समाजसेवी विनोद ताखर ने अब तक गांव में दर्जनों लोगों के पक्के मकान बनवाए हैं पंचायत में अब कोई भी घर ऐसा नहीं बचा है हर घर तक वाटर वर्क्स का पानी नही पहुंचा हो गांव में पक्की सड़कें बना दी गई है विकास कार्य देखते ही बनता है अब ग्रामीण छोटी मोटी मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं है

आमजन को विकास कार्यों को लेकर कोई शिकायत नहीं है गांव में युवाओं के लिए उच्च स्तरीय खेल मैदान स्कूलों में कमरे बच्चियों के लिए अलग से क्लासरूम अनेक विकास कार्य अब तक पंचायत में हो चुके हैं आने वाले समय में पंचायत में सभी तरीके की शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी इस मौके पर समाजसेवी विनोद ताखर ने कोरोना वॉरियर्स का प्रस्सति पत्र देकर सम्मान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *