श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के गावं 9 ए में बालाजी स्पोर्टस क्लब द्वारा कब्बडी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के गावं 9 ए में बालाजी स्पोर्टस क्लब द्वारा कब्बडी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 50 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपरिषद के पूर्व सभापति अजय चांडक ने भाग लिया है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पवन नंदीवाल ने भाग लिया। अजय चांडक ने आयोजनकर्ताओं को 21000 रूपये का सहयोग किया। उपस्थित खिलाडियों को सम्बोंधित करते हुये चांडक ने कहा कि कब्बडी खेलों से शारिरीक और मानसिक विकास होता है इससे शरीर में स्फूर्ती आती है।
कब्बडी खिलाडियों को अनुशासन और एकता सिखाती है। भारत को कब्बडी खेल में विश्वभर में पहचान मिली है। हमें खेल की भावना से खेलना चाहियें। नौजवान खेल की तरफ रूची लें। इससे वे नशे आदि से दूर रह सकते है। इस मौके पर बडी संख्या में खिलाडी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।