लालगढ़ जाटान की श्रीमती खुशबू चौधरी भारतीय हैंडबाल एसोसिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित
लालगढ़ जाटान की श्रीमती खुशबू चौधरी भारतीय हैंडबाल एसोसिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित
गंगानगर, 18 अगस्त। गंगानगर जिले की श्रीमती खुशबू चौधरी भारतीय हैंडबाल एसोसिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुनी गई हैं। इसे इलाके के खेल जगत के लिए बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
हैंडबाल एसोसिएशन आफ इंडिया देश में हैंडबाल खेल संगठनों का शीर्ष संगठन है। खेल व युवा मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल फेडरेशन एनएसएफ के रूप में भारतीय हैंडबाल एसोसिएशन की मान्यता का हाल ही में नवीकरण किया है।
इसके चुनाव पिछले दिनों जयपुर में हुए। इन चुनाव में लालगढ़ जाटान की श्रीमती खुशबू चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुनीं गईं। चौधरी इस समय नयी दिल्ली में उच्चतम न्यायालय में अधिवक्ता हैं। उनके राष्ट्रीय हैंडबाल एसोसिएशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने को राजस्थान व विशेषकर गंगानगर जिले में हैंडबॉल खेल के प्रोत्साहन के लिए बड़ी खबर माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि हैंडबॉल खेल में गंगानगर और विशेष रूप से लालगढ़ जाटान का अपना महत्वपूर्ण स्थान है। अपने निर्वाचन के बाद श्रीमती खुशबू चौधरी ने कहा कि वह इलाके में इस खेल को और आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगी ताकि नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को सभी साजो सामान व सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें और वे देश दुनिया में अपना व इलाके का नाम कर सकें।
गौरतलब है कि खुशबू चौधरी की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक सक्रियता वाली है। उनके पिता रामसिंह कस्वां चार बार सांसद व विधायक रह चुके हैं जबकि उनके भाई राहुल कस्वां इस समय चुरू से दूसरी बार सांसद हैं। उनके पति प्रेम लोचव भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारी हैं। मूल रूप से लालगढ़ जाटान के लोचव इस समय रेलवे स्पोर्टस प्रोमोशन बोर्ड के सचिव पद पर नई दिल्ली में कार्यरत हैं।