श्रीगंगानगर: मेदांता के डॉ झा ने किया 95 वर्षीय महिला का जटिल ऑपरेशन
श्रीगंगानगर: मेदांता के डॉ झा ने किया 95 वर्षीय महिला का जटिल ऑपरेशन
1 अगस्त 2021 श्रीगंगानगर
स्थानीय नाथावाला स्थित मेदान्ता एसएन सुपर स्पेशलिटी श्रीगंगानगर मे 95 वर्षीय वृद्ध महिला पेट में दर्द संबंधी समस्या को लेकर पहुची प्राथमिक जांच के बाद ज्ञात हुआ कि महिला के पत्ते की थैली(गाल ब्लैडर) में पथरी के साथ पित्ते की नली(सी बी डी)मे पथरी के टुकड़े फस गए हैं जिससे उन्हें पीलिया की शिकायत हो गई है डॉक्टर जाने शहर के सभी डॉक्टरों ने उम्र को देखते हुए महिला का ऑपरेशन करने से मना कर दिया डॉक्टर झा तुरंत रिस्क एसेसमेंट करते हुए ई आर सी पी करवा पित्ते की नली(सी बी डी) की फसी पथरी को निकाला फिर डॉ जितेंद्र झा लेप्रोस्कोपी द्वारा पित्ते की थैली(गाल ब्लैडर) का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया अब महिला पूर्णता स्वस्थ है और पूर्व की भांति खा पी व चल रही है सफल ऑपरेशन किया अब मरीज पूर्णता स्वस्थ है इस तरीके के ऑपरेशन इससे पूर्व केवल मेट्रो सिटीज में ही संभव थे मेदांता में अब राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए निशुल्क इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है
यह श्रीगंगानगर के लिए बड़े गौरव की बात है कि अब इस तरह के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मेदांता श्री गंगानगर में उपलब्ध है डॉ जितेंद्र झा ने कहा यह सब एक कुशल व मेदांता मे उपलब्ध सुविधओं की बदौलत संभव हुआ मेदांता गंगानगर मे अत्याधुनिक आईसीयू, एनेस्थीसिया टीम कार्डियक टीम उपलब्ध है जो हर समय कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मरीज की जान बचाने के लिए तत्पर है डॉ जितेंद्र कुमार झा सीनियर जनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन मेदांता श्रीगंगानगर है इससे पहले कंसलटेंट मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सकेत, फेलोशिप लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी फॉर्टिस हॉस्पिटल नोएडा, सीनियर रेजिडेंट एम्स नई दिल्ली में अपनी सेवाएं दे चुके है
ज्ञात रहे इससे पूर्व इस तरीके की सुविधाएं केवल मेट्रो सिटीज में ही उपलब्ध थी परंतु अब यह सुविधाएं श्रीगंगानगर में मेदांता हॉस्पिटल में भी उपलब्ध है जिसके लिए अब मरीजों को मेट्रो सिटी या किसी अन्य जगह पलायन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। और यहां इलाज का खर्च भी दिल्ली और जयपुर की तुलना में लगभग 3 गुना कम आता है
मेदांता हॉस्पिटल श्रीगंगानगर सदैव की तरह अपने कुशल नेतृत्व एवं तकनीकों के लिए जाना जाता है
ज्ञात रहे मेदांता श्रीगंगानगर ही नहीं निकटवर्ती हरियाणा व पंजाब के लिए मरीजों के लिए भी वरदान साबित हो रहा है मेदांता में मालवा तक के मरीज ठीक होकर जा रहे हैं।