एस.एस. आदर्श स्कूल के छात्र का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
एस.एस. आदर्श स्कूल के छात्र का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
पदमपुर – डींग भरतपुर में चल रही 66 वीं राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में एस . एस . आदर्श कॉन्वेट के छात्र ईशान आहुजा पुत्र हंसराज आहुजा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ । विद्यालय के छात्र छात्रा बेडमिन्टन , हॉकी , क्रिकेट , एथलेक्टिस आदि अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विरोधियों को नाको चने चबवाते है । हॉकी में भी राज्य स्तर प्रतिनिधित्व कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है । डायरेक्टर ओमप्रकाश कलिया व अध्यक्ष अशोक कलिया ने बताया कि शिक्षा के क्षत्र में अपनी प्रतिभा दिखाकर अब खेलो में भी लोहा मनवा रहे है । प्रधानाचार्य हैप्पी प्रकाश कलिया ने बताया कि यह बड़ी प्रसन्नता की बात है कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य व जिला स्तर पर अव्वल रहने के साथ साथ खेलो के क्षेत्र में परचम लहराया है । खेल प्रभारी सुभाष कडेला व शा . शिक्षक राधेश्याम ने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ी हर वर्ष किसी न किसी प्रतियोगिता में मैडल प्राप्त कर अपना व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है ।