एस . एस . आदर्श विद्यालय में अमर शहीद हेमू कलाणी का बलिदान दिवस मनाया गया
एस . एस . आदर्श विद्यालय में अमर शहीद हेमू कलाणी का बलिदान दिवस मनाया गया पदमपुर : – आजादी के अमृत महोत्स के अन्तर्गत अमर बलिदानी हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष में राजस्थान सिन्धी अकाडमी , जयपुर द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर एस . एस . आदर्श उ . मा . वि . पदमपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश कलिया , अध्यक्ष अशोक कलिया व विद्यालय स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने अमर बलिदान हेमू कालाणी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये । विद्यालय के बालक – बालिकाओं ने देशभक्ति के गीत गाकर तथा तिरंगें लहराकर वातावरण को देश भक्तिमय बना दिया । इस अवसर पर विद्यालय में रंग भरो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसे विद्यालय के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी घनश्यामदास हरवानी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित भी किया जाएगा । विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश कलिया ने विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना प्रेरित करते हुए कि उठो धरा के वीर सपूतों अपने सीने में हुकार भरों , जन जन के जीवन में नई ऊर्जा उमंग नव प्राण भरों उन्होने कहा कि छोटी अवस्था में ही देश के लिए बलिदान देकर हेमू कालाणी युवा वर्ग के लिए एक आदर्श बन गए विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार कलिया ने वीरों की गाथाएं सुनाकर व उन पर चलकर देश सेवा का संदेश दिया । उन्हों कहा कि वह जीवन ही क्या जो देश के काम आ न सके तथा वह चंदन ही क्या जो वन को महका न सके । इस अवसर पर मंच संचालन सुभाष कडेला ने किया व विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे जिन्होंने भारत माता की जय हेमू कालाणी अमर रहे , आदि जय घोषों से बालक – बालिकाओं में देश भक्ति की भावना पैदा की ।