एस.एस.आदर्श विद्यालय पदमपुर उपखण्ड में प्रथम

 

एस.एस.आदर्श विद्यालय पदमपुर उपखण्ड में प्रथम

पदमपुर शहीद कैप्टन नवपाल सिंह सिधु स्टेडियम पदमपुर में हुए सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में एस . एस . आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के विद्यार्थियों ने माँ तुझे सलाम संगीत के माध्यम से देश भक्ति की भावना पैदा कर वातावरण को दश भक्ति मय बना दिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम रहने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष एस.डी.एम. , तहसीलदार , थाना अधिकारी व मंचासीन सभी सदस्यों ने प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर बधाई व शुभकामनाएं दी । प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया ने अभिभावकगण , स्टॉफ व विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश की सम्प्रभुता की रक्षा के लिए लड़े युद्ध में देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है । एस . एस . आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुर व एस.एस. आदर्श कॉन्वेट उच्च माध्यमिक विद्यालय 19 बी.बी. में गणतंत्र दिवस जोश व सम्मान के साथ मनाया गया । एस.एस. आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुर ( आरबीएसई ) व एस . एस . आदर्श कॉन्वेट उच्च माध्यमिक विद्यालय 19 बी.बी. ( सीबीएसई ) में संस्था के डायरेक्टर ओमप्रकाश कलिया , अध्यक्ष अशोक कलिया व प्रधानाचार्य हैप्पी प्रकाश कलिया ने ध्वजा रोहण किया । विद्यालय के विद्यार्थियों ने कविता देशभक्ति गीत आदि के द्वारा सभी में देश भक्ति की भावना पैदा की । हमें देश रक्षार्थ तैयार रहना चाहिए । विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कलिया ने 26 जनवरी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व हमारे अन्दर देश भक्ति की भावना भरते है । ये पर्व हमें देश पर प्राण न्यौछावर करने की प्रेरणा प्रदान करते है । प्रधानाचार्य हैप्पी प्रकाश कलिया ने विद्यार्थियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि देश भक्ति का जज्बा पैदा करता है । उन्होंने कहा देश के लिए कुर्बानी देना पूर्व जन्मों का सौभाग्य का ही फल है । कलिया ने महात्मा गांधी , जवाहर नेहरु , भगत सिंह आदि नेताओं व देश भक्तों की जीवनी पर प्रकाश डालकर उनके पद चिह्नों पर चलने की प्रेरणा दी । डायरेक्टर ओमप्रकाश कलिया ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक गतिविधियां में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते है । आज बंसत पंचमी के अवसर पर विद्यालय में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना पंडित कौशल शर्मा व स्टॉफ तथा विद्यार्थियों द्वारा की गई । कार्यक्रम के उपरान्त सभी को प्रसाद वितरण किया गया । मंच संचालन सुभाष कडेला ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *