शहीदों के पुनीत कार्यों से समाज में नई चेतना का संचार होता है
शहीदों के पुनीत कार्यों से समाज में नई चेतना का संचार होता है । मोटवानी , पदमपुर अमर बलिदानी शहीद हेमू कालानी के जन्मशताब्दी साल एवं शहादत दिवस पर राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर व सिंधी समाज समिति पदमपुर के संयुक्त तत्वाधान में एसएस आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत संपन्न हुई रंग भरो प्रतियोगिता में 205 विद्यार्थियों ने भाग लेकर भारत माता , शहीद हेमू कालानी व झूलेलाल के भव्य चित्र पर अद्भुत कला का प्रदर्शन कर भव्य स्वरूप दिपा । गौरव वातवानी द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार रिया पुत्री रिछपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , तान्या पुत्री सतपाल ने द्वितीय , वंदना पुत्री हरभगवान वर्मा व नैतिक पुत्र अशोक कुमार कालड़ा तृतीय स्थान पर रहे । मुख्य अतिथि राजस्थान सिंधी अकादमी के सदस्य लक्ष्मण मोटवानी व विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश कलिया व अध्यक्ष अशोक कुमार कलियां , समिति अध्यक्ष घनश्याम हरवानी , पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष लालचंद बादलानी , भानूशाली समाज अध्यक्ष तुलसी हंजवानी व समाज के प्रमुख राजकुमार गजरा एवं प्रतियोगिता प्रभारी सुभाष कड़ेला द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित , इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों ने भारत माता , झूलेलाल के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शहीद हेमू कालानी को श्रद्धांजलि अर्पित की , लक्ष्मण ने कहा कि शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के निमित्त होने वाले पुनीत कार्यों से समाज में नई ऊर्जा का संचार होने के साथ भारतीय सेना के जवानों का जज्बा बढता है । ओमप्रकाश कलियां व अशोक कुमार कलियां ने राजस्थान सिंधी अकादमी , सिंधी समाज समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहां शहीदो के पुनीत कार्यों से संस्था कभी पीछे नहीं रही इससे हर जन को मोटिवेशन मिलता है ,प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता सकारात्मक दृष्टिकोण से ऐसे कार्यक्रमों में होनी चाहिए I कलिया बंधुओं ने बलिदानी हेमू कालानी के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि मात्र 19 साल की अल्प आयु में शहीद हेमू कलानी ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि मान सर्वोच्च बलिदान दिया है । समिति अध्यक्ष घनश्याम हरवानी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव व शहीद हेमू कालानी जन्मशताब्दी साल पर 23 मार्च को विशाल रक्तदान शिविर समर्पित किया जाएगा । प्लस फोटो प्रमुखता से लगाए जरूरी है । हरवानी पदमपुर