एस.एस.आदर्श कैरियर पॉइंट का शुभारंभ
एस.एस.आदर्श कैरियर पॉइंट का शुभारंभ
पदमपुर- एस.एस.आदर्श विद्यालय समिति पदमपुर ने एस.एस.आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुर व एस.एस.आदर्श कान्वेंट स्कूल 19 बी.बी. (CBSE) के पश्चात आज एक नए प्रतिष्ठान एस.एस. आदर्श कैरियर पॉइंट का शुभारंभ किया.पंडित कौशल शर्मा ने विद्यालय में स्थापित प्राण प्रतिष्ठित मां सरस्वती के सम्मुख मंत्रोच्चारण कर एस.एस.आदर्श कैरियर पॉइंट का शुभारंभ किया एस.एस.आदर्श विद्यालय के डायरेक्टर ओमप्रकाश कलिया व अध्यक्ष अशोक कलिया ने विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री वितरित की डायरेक्टर ओमप्रकाश कलिया ने बताया कि बहुत लंबे समय से अभिभावगण की मांग थी कि क्षेत्र की प्रतिभाओं की पलायनवर्ती को रोका जाए इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय समिति ने एस.एस.आदर्श कैरियर पॉइंट की शुरुआत की उन्होंने बताया कि अब क्षेत्र के विद्यार्थियों को NEET, JEE, AIIMS, CUET इत्यादि के लिए बाहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है
विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयारी करवाई जाएगी. चेयरमैन अशोक कलिया ने बताया कि यह क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि ईश्वर ने हमें विद्यार्थियों की सेवा करने की शक्ति प्रदान की. जो अभिभावक लाखों रुपए खर्च करके अपने बच्चों को कोटा,सीकर आदि दुरस्थ स्थानों पर भेजते थे जिसका परिणाम भी आशानुकूल नहीं होता इससे अभिभावक गण की आर्थिक स्थिति दयनीय हो जाती थी तथा विद्यार्थी मानसिक तनाव महसूस करने लग जाता था अपने माता-पिता के सम्मुख ही अपने भविष्य का निर्माण करने व मानसिक विकारों से बचने के लिए विद्यालय समिति ने एस.एस.आदर्श कैरियर पॉइंट की शुरुआत की है उन्होंने बताया कि एस.एस.आदर्श विद्यालय पदमपुर हिंदी व अंग्रेजी माध्यम तथा एस.एस.आदर्श कान्वेंट स्कूल 19 बी.बी. (CBSE) में तो कक्षा 6th से 9th तक की कक्षाओं में तो प्री-फाउंडेशन (NTSE, STSE) व 11th विज्ञान वर्ग में निशुल्क फाउंडेशन प्रारंभ कर दिया गया है इन कक्षाओं में विषय विशेषज्ञों द्वारा विज्ञान गणित जैसे विषयों की तैयारी करवाई जाएगी ताकि विद्यार्थी अपनी प्रारंभिक कक्षाएं पूर्ण करते ही अपने भविष्य का निर्माण कर अपने पैरों पर खड़ा हो सके
डायरेक्टर ओमप्रकाश कलिया व अध्यक्ष अशोक कलिया ने संबंधित अध्यापकों को लेखनी प्रदान कर उनके व बच्चों के उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया पंडित कौशल शर्मा ने अध्यापकों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर निरंतर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को प्रसाद वितरित किया गया.