एस.एस.आदर्श स्कूल का इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार में वर्चस्व कायम : पदमपुर एस.एस.आदर्श विद्यालय पदमपुर की छात्रा ध्रुवी बंसल पुत्री अरुण कुमार – बंसल व खुशी गर्ग पुत्री जगदीश राय का राजस्थान सरकार के इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के लिए चयन हुआ है।

एस.एस.आदर्श स्कूल का इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार में वर्चस्व कायम : पदमपुर एस.एस.आदर्श विद्यालय पदमपुर की छात्रा ध्रुवी बंसल पुत्री अरुण कुमार – बंसल व खुशी गर्ग पुत्री जगदीश राय का राजस्थान सरकार के इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। ध्रुवी बंसल पुत्री अरुण कुमार बंसल ने माध्यमिक परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर श्रीगंगानगर जिले में प्रथम स्थान व खुशी गर्ग पुत्री जगदीश राय ने 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर श्रीगंगानगर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये नगद व स्कूटी से सम्मानित किया जायेगा। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया ने बताया कि विद्यालय हर वर्ष इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार प्राप्त कर रहा है। पदमपुर क्षेत्र एक मात्र विद्यालय है जिसके एक साथ दो छात्राओं का इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार हेतु चयन हुआ है। विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कलिया ने बताया कि विद्यालय में अनुशासित वातावरण व कुशल प्रबन्धन के कारण ही प्रतिवर्ष विद्यालय के छात्र-छात्राएं ऐसी उपलब्धियां प्राप्त करते है। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी 15 विद्यार्थी का इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार प्राप्त कर चुके है। इस उपलब्धि हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया व अध्यक्ष अशोक कुमार कलिया ने छात्रों, स्टाफ व अभिभावकों को बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *