एसएस आदर्श विद्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन पारितोषिक वितरण समारोह

एसएस आदर्श विद्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन पारितोषिक वितरण समारोह

पदमपुर : एस.एस.आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। श्री बालाजी सुंदरकांड समिति द्वारा अशोक शर्मा के नेतृत्व में सुंदरकांड के दोहे वह चौपाइयों से भगत जनों को निहाल किया। सुंदरकांड के पश्चात सत्र 2021-22 में अपनी अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के घोषित परीक्षा परिणाम कक्षा 10वीं व 12वीं में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।अपने विषय में 100 प्रतिशत अंक दिलवाने वाले विषय अध्यापकों अश्वनी प्रकाश, बलकार सिंह, ज्ञानचंद, राजकुमार, मनोज कुमार, सुखविंदर कौर को भी सम्मान प्रतीक प्रदान किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया ने इस शुभ अवसर पर विद्यार्थियों को पाश्चात्य सभ्यता को अनुसरण न कर प्राचीन भारतीय वैदिक पुराणिक परंपराओं का पालन करने का आशीर्वाद आशीर्वाद दिया उन्होंने विद्यार्थी वर्ग को दूषित वातावरण से दूर रहने के लिए प्रेरित किया विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कलिया ने पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पद चिन्हों पर चलकर माता-पिता की आज्ञा का पालन कर उन्नति के पथ पर अक्सर होने का आशीर्वाद दिया उन्होंने सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा कि कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करना है अपने विषय में सो प्रतिशत अंक दिलवाना उनके कठोर परिश्रम का ही फल है ज्ञान रूपी समुंदर में उतरने वाला विद्यार्थी ही मोती प्राप्त करता है इस कार्यक्रम में पदमपुर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे कार्यक्रम की समाप्ति पर श्री बालाजी का प्रसाद वितरण किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *