एस.एस.आदर्श विद्यालय में कैरम प्रतियोगिता का शुभारम्भ 

एस.एस.आदर्श विद्यालय में कैरम प्रतियोगिता का शुभारम्भ

पदमपुर एस.एस.आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय , पदमपुर में 66 वीं जिला स्तरीय 17 वर्ष व 19 वर्ष छात्र / छात्राओं का कैरम खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरबंस सिह सन्धू व वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम हरवानी द्वारा खेल का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं दिक्षा ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया तथा अध्यक्ष अशोक कलिया द्वारा अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया । हरबंस सिंह सन्धू द्वारा ध्वजारोहण किया गया व प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की । प्रतियोगिता प्रयवेक्षक राजवीर ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की जानकारी दी । सचिव चयन समिति एवं निर्णायक शा.शि. संतोष सक्सेना ने कैरम के नियमों की जानकारी देते हुए शा . शि . शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला । विद्यालय अध्यक्ष अशोक कलिया ने बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि चाचा नेहरु बच्चों से बहुत प्रेम करते थे इसलिए इन्हें चाचा नेहरु कहकर पुकारते है । उन्होंने बताया कि 14 वर्षीय हॉकी प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर बधाई दी । खेल प्रभारी सुभाष कडेला ने बताया कि 16 टीमों ने भाग लिया । उद्घाटन मैच एस . एस . आदर्श कान्वेट स्कूल 19 बी . बी . व 20 जी.जी. के मध्य खेला गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है खेल शारीरिक व मानसिक रूप से व्यक्ति को स्वस्थ बनाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *