एस .एस .आदर्श स्कॉलरशिप परीक्षा का हुआ आयोजन
एस .एस .आदर्श स्कॉलरशिप परीक्षा का हुआ आयोजन
पदमपुर : एस . एस . आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय , पदमपुर द्वारा आयोजित एस . एस . स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन विद्यालय प्रशासन द्वारा रविवार 19/06/2022 को किया गया । परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों ने उत्साह से भाग लेकर परीक्षा के आयोजन को सफल बनाया । संस्था अध्यक्ष अशोक कलिया ने बताया की परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी परीक्षार्थी सुबह से ही विद्यालय परीसर में पहुँचने शुरू हो गये थे , सभी परीक्षार्थीयों में परीक्षा को लेकर काफी उत्साह था । संस्था के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश कलियां ने बताया की दूर – दराज से परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षार्थी सुबह से ही विद्यालय परीसर में उत्साह के साथ पहुँचना शुरू हो गये थे ।
परीक्षा कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थीयों के लिए आयोजित कि गई थी । परीक्षा का परीणाम दिनाँक 21/06/2022 मंगलवार को प्रातः 10 बजे घोषित किया जायेगा । प्रधानाचार्य ने बताया की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5100 रू . नकद , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रूपये , व तीतृय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा तथा परीक्षा में सफल होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को उनकी वरीयता के अनुसार स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी । ज्ञात रहें की एस . एस . आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जिले का एकमात्र विद्यालय है जिसने माध्यमिक शिक्षा बोड अजमेर द्वारा घोषित परीक्षा परीणामों में मेरिट में सर्वाधिक स्थान प्राप्त करके अपने व क्षेत्र के नाम को गौरवान्वित किया है । विद्यालय की पहचान अब लोगों के जुबान पर मेरिट वाला स्कूल के नाम से बन गई है , संस्था अध्यक्ष अशोक कलिया ने बताया की मेरिट में उच्च स्थान प्राप्त करना अब विद्यालय की परम्परा बन गई है । विद्यालय की छात्रा खुशी गर्ग ने कक्षा 12 के कला वर्ग में 98 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया व योगिता बिश्नोई ने कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग में 96 प्रतिशत प्राप्त कर क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी तरह कक्षा 10 के परीक्षा परीणामों में भी विद्यालय की छात्रा ध्रुवी बंसल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जिले का नाम स्वर्णअक्षरों में अंकित करवाया । कक्षा 12 वीं में 41 विद्यार्थीयो ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 109 विद्यार्थीयों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कियें , इसी प्रकार कक्षा 10 वीं में भी 25 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक व 53 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने रिकॉड कायम किया । संस्था के प्रधानाचार्य ने परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थीयों को जीवन में निरंतर कड़ी मेहनत करते हुए ईमानदारी से अपने लक्ष्य की और बढ़ने का संदेश दिया व सभी परीक्षार्थीयों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।