एस. एस. स्कूल के 14 विधार्थियो का हुआ उपखण्ड स्तर पर सम्मान
एस. एस. स्कूल के 14 विधार्थियो का हुआ उपखण्ड स्तर पर सम्मान
पदमपुर : शहीद कैप्टन नवपाल सिंह सिद्धू स्टेडियम मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सामूहिक कार्यक्रम मे
एस. एस. आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के 9 तथा एस. एस. आदर्श कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल 19 बीबी, पदमपुर के 5 विधार्थियो को उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया । कक्षा दसवीं में प्रभजोत पुत्र सत्येंद्र कुमार सरोया ने 98.50% अंक लेकर बीकानेर संभाग प्रथम तथा 98.33% अंक लेकर आर्यन बिश्नोई पुत्र संदीप बिश्नोई द्वारा दूसरा स्थान प्राप्त करने पर उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया। 12वीं विज्ञान वर्ग मे जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खुशमनप्रीत, कृषि वर्ग मे कौशल कासनिया, वाणिज्य वर्ग मे परमवीर सिंह तथा सलोनी को सम्मानित किया गया।
एस. एस. आदर्श कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (CBSE) 19 बीबी, पदमपुर के 5 विद्यार्थी कक्षा दसवीं के छात्र हरमनदीप मान, साहिल, 12वीं विज्ञान वर्ग मे कोमल, कीर्ति तथा राज्य स्तर पर कैरम प्रतियोगिता मे विजेता रहने पर ईशान आहूजा को सम्मानित किया गया।