बीरबल चौक पर लगेगी अष्ट धातु आदमकद प्रतिमा : अशोक चांडक
बीरबल चौक पर लगेगी अष्ट धातु आदमकद प्रतिमा : चांडक
25 लाख की लागत से होगा जीर्णोद्धार
01 july 2021 श्रीगंगानगर।
दलित समाज के द्वारा उत्तरी भारत के एक मात्र अमर शहीद बीरबल की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे बतौर अतिथि पधारे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक द्वारा अमर शहीद बीरबल की शहादत को चिरस्थाई बनाए रखने एवं आने वाली पीढ़ियों का प्रेरणा स्त्रोत बनाए रखने के लिए शहर के हृदय स्थल में स्थित बीरबल चौक का 25 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार करवाए जाने की घोषणा की है । चांडक ने यह घोषणा आज शहीद बीरबल के शहादत दिवस के अवसर पर बीरबल चौक पऱ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक द्वारा की गई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए चांडक ने कहा कि मौजूदा शहीद स्मारक चौक पर शहीद बीरबल की अष्टधातु निर्मित आदम कद प्रतिमा स्थापित की जाएगी और इसके साथ ही इस चौक का नवनिर्माण करवा कर इसे भव्य रुप दिया जाएगा। यह कार्य नगर परिषद नगर परिषद द्वारा करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर परिषद के तकनीकी अधिकारियों को विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। चांडक के अनुसार केवल यही चौक नहीं बल्कि शहीदों की स्मृति में स्थापित शहर के समस्त चौक का जीर्णोद्धार कर उन्हें भव्य बनाने की मंशा है ताकि हमारी आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने और उन में देशभक्ति की भावना जागृत करें। उन्होंने अमर शहीद बीरबल की वीरता का स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सीताराम मौर्य , आशाराम डाबी , राजेश निर्वाण , कालूराम मेघवाल , मानी चायल , बंटी वाल्मीकि, नरेंद्र चौहान , सोहनलाल डॉन , धर्मेंद्र मौर्य, कश्मीरी इंदोरा , संजय बिश्नोई, प्रह्लाद सोनी, सुभाष खटीक , बलजीत बेदी, शिवदयाल गुप्ता , चरणदास कम्बोज , महेश निर्वाण , आत्माराम निर्वाण , प्यारेमोहन चौहान , जीतेन्द्र सांखला , दौलत ढ़ालिया , जुगल डाबी , भीमराज डाबी उपस्थित रहे।