टांटिया नशा मुक्ति केंद्र का तीस हजार से अधिक बच्चों तक पहुंचने का जागृति अभियान शुरू
टांटिया नशा मुक्ति केंद्र का तीस हजार से अधिक बच्चों तक पहुंचने का जागृति अभियान शुरू
आंगनबाड़ी केंद्रों में सांप-सीढ़ी खेल के माध्यम से दिया जाएगा संदेश
नशा मुक्ति की मुहिम सराहनीय, ऐसे अभियान होते हैं फलदायी : रीना छिम्पा
श्रीगंगानगर। जे.आर. टांटिया चेरिटेबल नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के तीस हजार से अधिक बच्चों तक नशा मुक्ति जागृति का संदेश देने अनूठा अभियान शुरू किया गया है। निकटवर्ती चक दो वाई स्थित आदर्श आंगनबाड़ी पाठशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक रीना छिम्पा इस मौके पर मौजूद थी। केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉॅॅ. विकास सचदेवा ने बताया कि 1974 आंगनबाड़ी केंद्रों के 3 से 6 आयु वर्ग के लाभार्थी 31756 बच्चों को सांप-सीढ़ी खेल के माध्यम से नशे के नुकसान तथा अच्छी आदतों के लाभ बताए जाएंगे।
उप निदेशक रीना छिम्पा ने टांटिया नशामुक्ति केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मुहिम जिले के बच्चों तक पहुंचकर सकारात्मक वातावरण निर्माण में सहयोगी बनेगी। केंद्र के प्रभारी डॉ. मनीष बाघला ने विशाल सांप-सीढ़ी सैट भेंट किए, इससे पूर्व बच्चों को खेल खिलवाते हुए बताया कि किस तरह अच्छी आदतों से आदमी तरक्की की सीढिय़ां चढ़ता है और सांप रूपी बुरी आदतों के कारण गर्त में गिरता है। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन गोदारा, पर्यवेक्षक भागवंती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष, केंद्र के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजकुमार जैन एवं शंकरलाल भी मौजूद
थे।