दिल के सफल ऑप्रेशन के बाद कमला देवी के परिजन मुख्यमंत्री गहलोत का दिल से जता रहे आभार

दिल के सफल ऑप्रेशन के बाद कमला देवी के परिजन मुख्यमंत्री गहलोत का दिल से जता रहे आभार

डॉ.एस.एस.टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर (जनसेवा हॉस्पिटल) में हुआ इलाज

14 जुलाई 2021 श्रीगंगानगर।

सादुलशहर तहसील के 15 एसपीएम चक चौधरी चेतरामवाला की 50 वर्षीय कमला देवी के दिल का बड़ा ऑपरेशन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत हुआ है। खेतीबाड़ी करने वाला उनका परिवार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दिल से बार-बार आभार जता रहा है। श्रीगंगानगर के डॉ. एस. एस. टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर में कार्डियक सर्जन डॉ. राजीव वशिष्ठ ने उनका एक वाल्व बदलने एवं एक वाल्व रिपेयर करने का जटिल ऑपरेशन सफलता से किया है।

कमला देवी के जेठ के पुत्र हरीसिंह ने बताया कि उनकी चाची के तीन लड़के हैं, इनमें से एक की शादी हो चुकी है। उनके चाचा रामनारायण का निधन हो चुका है। कमला देवी बीमारी के कारण काफी परेशान थी, परामर्श लिया तो ऑपरेशन बताया गया। परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य होने के कारण एक बार तो पशोपेश में पड़ गए कि कैसे सब कुछ होगा लेकिन जब पता चला कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नि:शुल्क ऑपरेशन हो सकता है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब सफल ऑपरेशन के बाद मरीज स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं। हरीसिंह ने कहा कि सरकार की संवेदनशीलता तारीफ के काबिल है, उसे योजना से वंचित रहने वाली अन्य बीमारियों को भी इसमें शामिल करना चाहिए, ऐसा होने से जरूरतमंद मरीजों तथा उनके परिवारों को और लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *