हार्ट पम्पिंग नहीं करने से फेफड़ों में पानी भरा

हार्ट पम्पिंग नहीं करने से फेफड़ों में पानी भरा

जन सेवा हॉस्पिटल में चिरंजीवी से निशुल्क उपचार पाकर स्वस्थ

श्रीगंगानगर। हृदय पूरी तरह से नहीं धड़कने के कारण सांस लेने में तकलीफ के चलते जान पर बनी थी। अत्यंत गंभीर अवस्था में लाए गए रोगी का समुचित उपचार करके उसे पूर्णतः स्वस्थ कर दिया गया है। उसका सम्पूर्ण इलाज हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी कैम्पस में स्थित डॉ. एसएस टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पूर्णतः निशुल्क किया गया।

हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो. बलजीत सिंह कुलड़िया ने बताया कि रायसिंहनगर के निकट 13 बीएलडी निवासी 77 वर्षीय महेंद्रसिंह की अचानक सांस फूलने लगी। उसका पूरी पूरी तरह से सूज गया। रात को नींद भी नहीं आ रही थी। उसकी हालत ऐसी थी कि कभी भी कुछ भी हो सकता था। परिवारजन उसे लेकर तुरंत जन सेवा हॉस्पिटल पहुंचे। यहां डॉ. नवदीपसिंह ने उनकी जांच की तो पता कि हृदय पूरी तरह पम्पिंग नहीं कर रहा है। इसकी वजह से मरीज के फेफड़ों में पानी भर रहा था और सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इस पर उसे वेंटीलेटर पर लिया गया। उसके शरीर से बड़ी मात्रा में पानी निकाला गया। इसके बाद दवाइयों से उपचार शुरू किया गया। दस दिन में वह चलने-फिरने लगा। फिर उसे सामान्य वार्ड में लाया गया और पंद्रहवें दिन वह पूर्णतः स्वस्थ होकर घर चला गया। खेतीहर मजदूर परिवार के महेंद्रसिंह ने जन सेवा हॉस्पिटल का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *