आत्मसुरक्षा सभी के लिए बहुत जरूरीः आईपीएस विकास शर्मा
आत्मसुरक्षा सभी के लिए बहुत जरूरीः आईपीएस विकास शर्मा
डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज में पुलिस अधीक्षक का व्याख्यान
श्रीगंगानगर। पुलिस अधीक्षक आईपीएस विकास शर्मा ने कहा है कि आत्मसुरक्षा सभी के लिए बहुत जरूरी है। आप चिकित्सा के क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे, अगर कभी किसी रोगी के साथ अनहोनी हो जाए और उसके परिजन भड़क जाते हैं तो आपको धैर्य रखते हुए विवेक से काम लेना चाहिए।
वे सोमवार को हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी में डॉ. एस.एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज में आत्मसुरक्षा संबंधी व्याख्यान दे रहे थे। एमबीबीएस के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होेंने कहा कि इसके लिए आपको सिक्योरिटी स्टाफ की सहायता लेनी चाहिए और पुलिस को भी सूचित किया जाना चाहिए। इस मौके पर टांटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया एवं कार्यकारी निदेशक के.एस. सुखदेव भी मौजूद थे।
विद्यार्थियों के साथ आत्मीय संबंध स्थापित करते हुए उन्होंने सलाह दी कि जीवन में आप चाहे कितने भी व्यस्त हों, अपने लिए भी थोड़ा समय अवश्य निकालें। शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो मन को अच्छा लगे, वह करना चाहिए लेकिन नशे इत्यादि से बचना जरूरी है। उन्हांेंने विद्यार्थियों को मतदान के प्रति भी जागरूक किया और कहा कि मतदान अवश्य करना चाहिए। बिना किसी दबाव के, बिना किसी लालच के और बिना किसी पक्षपात के वोट करना चाहिए। अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनना चाहिए ताकि अच्छी सरकार बन सके। मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. सचिन पाल्वे ने स्वागत किया। मेडिकल कॉलेज के एनोटॉमी विभाग के अध्यक्ष डॉ. गणेश त्रिवेदी एवं डॉ. बेबी ने उनका सम्मान किया।
इससे पहले पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने जन सेवा हॉस्पिटल और जे.आर. टांटिया चेरिटेबल नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। इस मौके पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एच.एस. बिन्द्रा, जनरल मैनेजर डॉ. विकास सचदेवा, सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर राजकुमार जैन, आईईसी को-ऑर्डिनेटर कृष्णकुमार आशु, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट वेद चौधरी व इंद्राज भाकर, नशामुक्ति केंद्र प्रभारी डॉ. मनीष बाघला व काउंसलर विकास रांगेरा ने उनका स्वागत किया।