जन सेवा हॉस्पिटल में डॉ. धीरज गोदारा ने किया महिला रोगी के स्पाइनल कोड के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन
जन सेवा हॉस्पिटल में डॉ. धीरज गोदारा ने किया महिला रोगी के स्पाइनल कोड के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन
पांव की ताकत हो गई थी समाप्त, तीन दिन में चलना शुरू किया
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में नि:शुल्क इलाज हुआ
13 अक्टूबर 2021 श्रीगंगानगर।
हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित डॉ. एस. एस. टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) में एक महिला रोगी के रीढ़ की हड्डी के स्पाइनल कोड के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया है। वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. धीरज गोदारा की विशेषज्ञता और अनुभव के चलते श्रीकरणपुर क्षेत्र की करीब 58 वर्षीय मरीज तीन दिन में चलने की स्थिति में आ गई। ट्यूमर की वजह से इस रोगी से चला भी नहीं जा रहा था, पांव की ताकत समाप्त हो गई थी।
हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलजीत सिंह कुलडिय़ा ने बताया कि स्पाइनल कोड के ट्यूमर के जटिलता भरे इस ऑपरेशन में एनेस्थीसिया के डॉ. सुरेश जैन, डॉ. आनंदिनी मित्तल एवं डॉ. नवीन जैन का तथा नर्सिंग ऑफिसर भंवर, राकेश एवं हरविंद्र का सहयोग रहा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पात्र होने के कारण रोगी का इलाज नि:शुल्क किया गया। डॉ. धीरज गोदारा सिर की चोट, अधरंग, लकवा, मिर्गी रोग, सिर में पानी भरने, पुराने सिर दर्द माइग्रेन, कमर के टेढ़ा होने, कुब निकला होने, बच्चों का सिर जन्मजात बड़ा होने, कमर में दर्द पैरों में तरंगनुमा दर्द फैलने, सुन्न रहने, कम्पन्न होने, रींगन बाय, डिस्क हिलने स्लीप होने, दिमाग की नस फटने ब्रेन हेमरेज, दिमाग में ब्रेन ट्यूमर, दिमागी बुखार चेहरे पर दर्द रहने, मिर्गी रोग दौरे, रीढ़ की हड्डी की टीबी, गर्दन अकडऩे व दर्द, बच्चों की जन्मजात कमर, सिर की गांठ आदि के उपचार में विशेषज्ञता हासिल हैं।