टांटिया मेडिकल कॉलेज में एफएमजी इंटर्नशिप की 161 सीटें मंजूर श्रीगंगानगरे बीकानेर संभाग के पहले व एकमात्र निजी मेडिकल कॉलेज डॉ . एसएस टांटिया मेडिकल कॉलेज , हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
टांटिया मेडिकल कॉलेज में एफएमजी इंटर्नशिप की 161 सीटें मंजूर श्रीगंगानगरे बीकानेर संभाग के पहले व एकमात्र निजी मेडिकल कॉलेज डॉ . एसएस टांटिया मेडिकल कॉलेज , हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने हाल ही में एक और सफलता हासिल की है । नेशनल मेडिकल कमिशन ( एनएमसी ) ने इस कॉलेज के लिए एफएमजी यानी फॉरन मेडिकल ग्रेजुएट्स की कंपलसरी इंटर्नशिप की 161 सीटों को मंजूरी दी है , जोकि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है । यह जानकारी टांटिया यूनिवर्सिटी के वाइस – चेयरमैन डॉ . मोहित टांटिया ने दी । उन्होंने बताया कि अभी रशिया , यूकेन , मलेशिया जैसे देशों से डॉक्टरी की पढ़ाई कर लौटे स्टूडेंट्स को एनएमसी की परीक्षा उत्तीर्ण करना और यह इंटर्नशिप पूरी करना अनिवार्य है , जिसके बाद ही वे राजस्थान में मेडिकल प्रेक्टिस कर सकते हैं । कैंसर मरीजों के लिए केयर , हाइटेक एडवांस रेडियोथैरेपी सेंटर , अधिकृत आवेदना संस्थान , बच्चों के लिए आधुनिक क्रिटिकल स्पीचथैरेपी- ऑडियोमेट्री , ट्रोमा सेंटर आदि इसी दिशा में उठाए जा रहे कदम हैं । टांटिया मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जन सेवा हॉस्पिटल मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना , आरजीएचएस , ईएसआईसी जैसी सरकारी योजनाओं के साथ – साथ करीबन 50 निजी बीमा कंपनियों के बीमितों के निःशुल्क और कैशलैस उपचार के लिए अधिकृत है ।