एम्स, नागपुर के डीन ने की टांटिया मेडिकल कॉलेज की सराहना

एम्स, नागपुर के डीन ने की टांटिया मेडिकल कॉलेज की सराहना
कार्यकारी निदेशक केएस सुखदेव के नेतृत्व में किया गया सम्मान
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी कैम्पस में स्थित डॉ. एसएस टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की विजिट ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) नागपुर के डीन डॉ. सिद्धार्थ प्रमोद दुभाषी ने की। उनको टांटिया मेडिकल कॉलेज की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने व्यवस्थाओं तथा कार्यविधि की खूब सराहना की। इस मौके पर टांटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया ने डॉ. दुभाषी का स्वागत किया एवं कार्यकारी निदेशक केएस सुखदेव के नेतृत्व में उनको शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
देश के प्रतिष्ठित नागपुर के एम्स के डीन के सम्मान के समय टांटिया यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ. प्रवीण शर्मा, अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एमएम सक्सेना, टांटिया मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जगजीव शर्मा, जनसेवा हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एचएस बिंद्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो. बलजीत सिंह कुलडिय़ा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *