जन सेवा हॉस्पिटल में ऑडियोलॉजी व स्पीच थैरेपी की विश्वस्तरीय सेवाएं शुरू
जन सेवा हॉस्पिटल में ऑडियोलॉजी व स्पीच थैरेपी की विश्वस्तरीय सेवाएं शुरू
‘आवाज’ अभियान का भी हुआ आगाज
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) में ऑडियोलॉजी व स्पीच थेरैपी की विश्वस्तरीय सेवाओं का उद्घाटन मुख्य विकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनमोहन गुप्ता ने रिबन काटकर किया। कान से सुनने संबंधी जागरुकता और समस्याओं के समाधान के लिए अभियान ‘आवाज’ का आगाज भी इस मौके पर यातायात पुलिस के उप अधीक्षक विक्की नागपाल एवं थानाधिकारी विश्वजीत ने किया।
हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एच. एस. बिन्द्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो. बलजीत सिंह कुलडिय़ा एवं जनरल मैनेजर डॉ. विकास सचदेवा ने अतिथियों का स्वागत किया। टांटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया की ओर से अभियान के तहत यातायात पुलिसकर्मियों की नि:शुल्क जांच एवं अन्य सहयोग का भरोसा दिलाया गया। कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश के मोहता एवं ऑडियोलॉजिस्ट हिमांशु कुमार संजू ने जागरुकता को जरूरी बताया साथ ही उपलब्ध सेवाओं एवं अभियान के बारे में जानकारी दी। समन्वयक राजकुमार जैन ने संचालन किया। डॉ. विकास गर्ग, डॉ. राकेश सहारण, यातायात पुलिस के कार्मिक आदि कार्यक्रम में मौजूद थे।
जन सेवा हॉस्पिटल की ऑडियोलॉजी सेवाओं में प्योर टोन ऑडिओमेट्री, इम्पीडेन्स ऑडिओमेट्री, ऑटो एकॉस्टिक एमिशन जांच, बेरा जांच, वेम्प जांच, नवजात बच्चों की सुनाई की जांच, स्पीच एंड लैंग्वेज की जांच एवं थेरैपी अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से की जाएगी। बीकानेर संभाग में इस तरह की सेवाओं के लिए पहले जयपुर या दिल्ली जाना पड़ता था, अब उच्चस्तरीय गुणवत्ता की सेवा श्रीगंगानगर में ही मिलने से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। ऑडियोलॉजी सेवाओं के लिए विशेष प्रकार के कमरे साउंड ट्रीटेड ऑडिओलॉजिकल रूम का निर्माण करवाया गया है। अमरीकन नैशनल स्टेण्डर्ड के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया गया है। जिन बच्चों या बड़ों को बोलने की समस्या है, उनका इलाज स्पीच थैरेपी से किया जाएगा।