टांटिया यूनिवर्सिटी में सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सेमिनार वक्ताओं नें लापरवाही नहीं करने व जागरुकता बढ़ाने की जरूरत बताई

टांटिया यूनिवर्सिटी में सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सेमिनार
वक्ताओं नें लापरवाही नहीं करने व जागरुकता बढ़ाने की जरूरत बताई
श्रीगंगानगर। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को टांटिया यूनिवर्सिटी में रखी गई सेमिनार से लापरवाही नहीं करनेे एवं जागरुकता बढ़ाने की जरूरत बताई गई। यूनिवर्सिटी की इंटरनल क्वालिट एंश्योरेंस कमेटी, शिक्षा संकाय एवं जिला परिवहन विभाग की तरफ से रखी गई सेमिनार में यातायात पुलिस के उप अधीक्षक विक्की नागपाल मुख्य अतिथि थे। प्रारम्भ में उन्होंने एवं जिला परिवहन अधिकारी विनोद कुमार, यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम. एम. सक्सेना, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेंद्र गोदारा, पंचायत समिति के उप प्रधान बृजमोहन यादव, यातायात पुलिस के थानाधिकारी विश्वजीत सिंह, रीको चौकी के प्रभारी केशव शर्मा, आयोजन सचिव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. रेखा सोनी ने दीप प्रज्वलित किया तथा मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
वक्ताओं ने सडक़ सुरक्षा को जीवन के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि सभी को नियमों की पालना करनी चाहिए, अनदेखी से न केवल खुद के साथ हादसे की आंशका रहती है, अन्य लोगों की भी जान का जोखिम बढ़ता है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. विनोद शर्मा, डीआर राकेश वर्मा, डॉ. अनिल बिश्नोई, डॉ. रितु बाला आदि ने अतिथियों का स्वागत किया एवं शाल ओढ़ाया। एनसीसी केडेट्स ने अगवानी की। नरेश कुमार ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, अनिता रेहडू ने मंच संचालन किया। यूनिवर्सिटी की तरफ से सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहनों पर रिफलेक्टर भी लगाए गए। एनसीसी के प्रभारी लेफ्टिनेंट संदीप कुमार भांभू, सामाजिक कार्यकर्ता दुलीचंद गोदारा, राजेंद्र यादव, एनसीसी इकाई, यूनिवर्सिटी के डीन, स्टाफ, विद्यार्थियों आदि की सेमिनार में सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *