टांटिया यूनिवर्सिटी में ‘आखिर कदों तक’ का मार्मिक मंचन

…रब्बा चुक ले खिलौने, मेरी मां मोड़ दे

टांटिया यूनिवर्सिटी में ‘आखिर कदों तक’ का मार्मिक मंचन

श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी में ‘आखिर कदों तक’ नाटक का मार्मिक मंचन हुआ। जिला प्रशासन, जिला पुलिस की नशा जगृति मुहिम के अंतर्गत रेड ऑर्ट आरजे थियेटर ग्रुप ने यूनिवर्सिटी की इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सैल (आईक्यूएसी) के सहयोग से प्रस्तुतिकरण दिया। तीसरी कक्षा में पढऩे वाली लक्ष्या के …रब्बा चुक ले खिलौने, मेरी मां मोड़ दे कथन के समय तो खचाखच भरे ऑडिटोरियम में सभी की आंखें नम हो गईं। विक्रम ज्याणी एवं सहीराम ने भी अपनी प्रतिभा के माध्यम से नशे की भयवाहता का चित्रण किया। तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच टांटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया की ओर से लक्ष्या की भावपूर्ण प्रस्तुति पर 11 हजार रुपए का प्रोत्साहन पुरस्कार देने की घोषणा की गई। शारीरिक शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों ने योग का प्रदर्शन कर वाहवाही बटोरी।

मुख्य अतिथि सदर थानाधिकारी कुलदीप सिंह चारण एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला आबकारी अधिकारी भूपेंद्रसिंह ने टांटिया यूनिवर्सिटी की सराहना करते हुए कहा कि सभी को नशे की मुहिम में साथ निभाना चाहिए। परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेंद्र गोदारा ने आभार ज्ञापित किया। होम्योपैथी कॉलेज की डॉ. रूचि विश्वास एवं आईईसी को-ऑर्डिनेटर राजकुमार जैन ने संयोजन किया। डिप्टी रजिस्ट्रार राकेश वर्मा, जनरल मैनेजर डॉ. विकास सचदेवा, विभिन्न संकायों के डॉ. सौरभ गर्ग, डॉ. सुभाष उपाध्याय, डॉ. अशोक यादव, डॉ. रेखा सोनी, डॉ. पी. के. चक्रबर्ती, डॉ. आर. के. विश्वास, डॉ. मनीष बाघला, डॉ. अर्शिया सेतिया ने अतिथियों एवं कलाकारों को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *