सबसे कम खर्च में मिलेगा इलाज करवाने का अवसर

सबसे कम खर्च में मिलेगा इलाज करवाने का अवसर

जन सेवा हॉस्पिटल में 17 अप्रेल से 8 मई तक चिकित्सा महाशिविर

श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित डॉ.एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 17 अप्रेल से 8 मई तक चिकित्सा महाशिविर का आयोजन किया जा रहा है। हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो. बलजीत सिंह कुलडिय़ा ने बताया कि इस महाशिविर में सभी तरह के सर्जरी पैकेज में 25 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जाएगी। ओपीडी में होने वाली जांचों पर भी 25 प्रतिशत छूट होगी। दवाइयों पर 20 प्रतिशत छूट के साथ भर्ती मरीजों को निशुल्क भोजन दिया जाएगा। पंजीकृत गर्भवतियों की नॉर्मल डिलीवरी सुविधा मात्र 2100 रुपए में तथा सिजेरियन डिलीवरी सुविधा मात्र आठ हजार रुपए में उपलब्ध रहेगी।

उल्लेखनीय है कि अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले जन सेवा हॉस्पिटल में सबसे कम दरों पर एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे सुविधा आदि दी जा रही है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आरजीएचएस, ईएसआईसी, विद्युत निगम, रीको और रेलवे के पात्र मरीजों का इलाज, ऑपरेशन आदि उनकी योजनाओं के अनुरूप पूर्णत: निशुल्क किया जा रहा है। विश्वस्तरीय ऑडियोलॉजी एवं स्पीच थैरेपी तथा हर वक्त चौबीसों घंटे आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *