टांटिया यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद कॉलेज का अभियान जारी
टांटिया यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद कॉलेज का अभियान जारी
22 को धनवन्तरी जयंती तथा 23 को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा
श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी के श्रीगंगानगर कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंस एंड हॉस्पिटल का हर दिन-हर घर आयुर्वेद थीम पर कार्यक्रम जारी है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुभाष उपाध्याय ने बताया कि भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग एवं केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय कार्यक्रम अमृत महोत्सव के तहत 23 अक्टूबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस भी धूमधाम से मनाया जाएगा।
आयुर्वेद कॉलेज की तरफ से आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार तथा आम जन को लाभान्वित करने के लिए आयोजनों का सिलसिला जारी है, 19 सितम्बर से 23 अक्टूबर तक के कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वास्थ्य जागरुकता रैली, योग शिविर, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, मानसिक तनाव तथा आहार-विहार में आयुर्वेद की महता, नुक्कड़ नाटक, निबंध लेखन आदि के कार्यक्रम किए जा चुके हैं। आयुर्वेद कॉलेज में 22 अक्टूबर को धनवन्तरि जयन्ती मनाई जाएगी तथा 23 अक्टूबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा।