टांटिया यूनिवर्सिटी में सेना भर्ती के लिए प्रेरित करने की सेमिनार
टांटिया यूनिवर्सिटी में सेना भर्ती के लिए प्रेरित करने की सेमिनार
श्रीगंगानगर। भारतीय सेना में भर्ती के लिए प्रेरित करने की कॅरियर सेमिनार टांटिया यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। साधुवाली छावनी स्थित बिहार रेजिमेंट एवं यूनिवर्सिटी की एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में हुई इस सेमिनार में बिहार रेजिमेंट के सूबेदार एस के भारती ने सीडीएस परीक्षा एवं सैन्य अधिकारी भर्ती के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेंद्र गोदारा, डिप्टी रजिस्ट्रार राकेश वर्मा, शारीरिक शिक्षा संकाय के डीन डॉ. सुरजीत सिंह कस्वां, एनसीसी इकाई के प्रभारी लेफ्टिनेंट संदीप कुमार भाम्भू, नर्सिंग संकाय, शारीरिक शिक्षा संकाय, शिक्षा संकाय के विद्यार्थी आदि उपस्थित थे। डॉ. राजेंद्र गोदारा ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया, आखिर में सूबेदार एस के भारती को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।