टांटिया यूनिवर्सिटी ने रचा एक और इतिहास, 158 पूर्व विद्यार्थी बने पीटीआई
टांटिया यूनिवर्सिटी ने रचा एक और इतिहास, 158 पूर्व विद्यार्थी बने पीटीआई
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड पर स्थित टांटिया यूनिवर्सिटी ने एक और इतिहास रचा है। यूनिवर्सिटी के शारीरिक शिक्षा संकाय के 158 पूर्व विद्यार्थी राजस्थान की सरकारी सेवा में पीटीआई बन गए हैं। इस बड़ी उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। हाल ही में फैकेल्टी ऑफ होम्योपैथी के 32 पूर्व विद्यार्थी सरकारी होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी नियुक्त हुए हैं।
यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेंद्र गोदारा ने बताया कि वर्ष 2016-17 में शुरू हुए शिक्षा संकाय में वर्ष 2018 की भर्ती में भी 77 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। इसके बाद राजस्थान सरकार ने अब भर्ती निकाली तो वर्ष 2018 से 2022 तक पासआउट 158 विद्यार्थी शारीरिक शिक्षक चयनित हुए हैं। उन्होंने बताया कि वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया एवं प्रबंध समिति के अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में संकाय ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। इन शारीरिक शिक्षकों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में विद्यार्थी आरएएस, रेलवे, बैंकिंग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं चयनित हुए हैं। अब तक संकाय के विद्यार्थी अनेक राष्ट्रीय खेल स्पार्द्धाओं में बीस से ज्यादा पदक प्राप्त कर चुके हैं। इनमें स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक शामिल हैं।
संकाय के डीन डॉ. सुरजीतसिंह कस्वां ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पिछले वर्ष 25 सितंबर को शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसका परिणाम जारी होने के बाद अब दस्तावेज सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही संकाय की ओर से पीटीआई चयनित होने वाले सभी विद्यार्थियों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि टांटिया यूनिवर्सिटी ने पिछले दस वर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं।