शमा गोयल को पीएचडी की उपाधि : टांटिया विश्वविद्यालय
शमा गोयल को पीएचडी की उपाधि
29 सितम्बर 2021 श्रीगंगानगर।
पोकरण डिग्री कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत शमा गोयल को पीएचडी की उपाधि मिली है। उन्होंने टांटिया विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. राजेंद्र गोदारा के निर्देशन में ‘विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के समायोजन, आत्म-सम्प्रत्यय, सामाजिक व्यवहार एवं मूल्यों का तुलनात्मक अध्ययनÓ विषय पर शोध किया। सिरसा के पवन जिन्दल की सुपुत्री शमा की इस उपलब्धि पर ससुर सुरेंद्र खदरिया, डॉ. पीयूष त्यागी एवं पोकरण डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति ने बधाई दी है।