टांटिया यूनिवर्सिटी को आईसीएआर से मान्यता, टॉप 20 में शामिल

टांटिया यूनिवर्सिटी को आईसीएआर से मान्यता, टॉप 20 में शामिल
श्रीगंगानगर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) से मान्यता मिलने के बाद टांटिया यूनिवर्सिटी देश की ऐसी टॉप 20 प्राइवेट यूनिवर्सिटी एवं राजस्थान के लिहाज से टॉप 5 में शामिल हो गई है। टांटिया यूनिवर्सिटी के कदम यूं आगे बढऩे का क्रम लगातार जारी है।
टांटिया एग्रीकल्चर कॉलेज में कृषि में बीएससी ऑनर्स वर्ष 2015-16 से जारी है और इस कॉलेज की पूरे क्षेत्र में विशिष्ट पहचान है। यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर में कई कोर्स एवं पांच विषय में एमएससी चल रही है। सरकार की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पहल करते हुए वोकेशनल एग्रीकल्चर प्रोडक्शन एंड टेक्नोलॉजी का तीन साल का कोर्स शुरू किया हुआ है। इसमें विशेष बात यह है कि किसी भी स्ट्रीम के पात्र विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं, कोई एक साल ही पढ़ाई करता है तो प्रमाण पत्र दिया जाएगा, दो साल पूरे करने पर डिप्लोमा तथा तीन साल पूर्ण करने पर डिग्री प्रदान की जाएगी।
फैकल्टी ऑफ  एग्रीकल्चर में एग्री बिजनेस मैनेजमेंट (एबीएम) का दो साल का कोर्स भी शुरू किया गया है, इमसें न्यूनतम योग्यता बीएससी-कृषि में 55 प्रतिशत अंक है। इसी तरह आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन (जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रिडिंग), शस्य विज्ञान (एग्रोनोमी), उद्यान विज्ञान (होर्टिकल्चर), कृषि अर्थशास्त्र (एग्रीकल्चर इकोनोमिक्स) तथा कृषि विस्तार एवं संचार (एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड कम्यूनिकेशन) में एमएससी की पढ़ाई शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *