श्रीगंगानगर: टांटिया यूनिवर्सिटी में कारगिल विजय दिवस मनाया युवा देश की रीढ़ और ताकत-कर्नल गुप्ता

श्रीगंगानगर: टांटिया यूनिवर्सिटी में कारगिल विजय दिवस मनाया
युवा देश की रीढ़ और ताकत-कर्नल गुप्ता

श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी में सोमवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि एनसीसी की 15 राज बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय गुप्ता ने युवाओं को देश की ताकत बताते हुए कहा कि उन्हें देश के काम आने एवं जीवन सफल बनाने के लिए सेना में शामिल होना चाहिए। कर्नल गुप्ता ने प्रोजेक्टर के माध्यम वर्ष 1999 में कारगिल क्षेत्र की स्थिति और सेना के अदम्य साहस के बारे में भी बताया।
यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम. एम. सक्सेना ने विषम परिस्थितियों में भी शौर्य दिखाने वाली सेना को सलाम करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए आत्मविश्वास के साथ खुद को व्यक्त करना आना चाहिए। परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेंद्र गोदारा ने आभार जताया। कैप्टन अरूण शहैरिया, कैडेट शिप्रा चौधरी ने भी विचार रखे। एनसीसी इकाई के प्रभारी योगाचार्य संदीप कुमार भाम्भू ने संयोजन किया। प्रारम्भ में अमर जवान ज्योति के प्रतीक के समक्ष दीपक जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई, प्रियंका वर्मा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। लेफ्टिनेंट कर्नल अनमोल सिंह, यूनिवर्सिटी के असिसटेंट रजिस्ट्रार राकेश वर्मा, पंकज मटोरिया, यूनिवर्सिटी के कैडेट्स, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, डीएवी कॉलेज, खालसा कॉलेज, एसडी बिहाणी कॉलेज, सरस्वती शिक्षण सदन के कैडेटस आदि कार्यक्रम में मौजूद थे। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिस का उद्घाटन करते हुए उसके सामने पौधरोपण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *