श्रीगंगानगर में सेवा को समर्पित तपोवन प्रन्यास ने वर्ष 2015 में लगभग 85 लाख रुपयों की लागत से एक कैंसर वेन जो सही मायनों में कैंसर रोग से संबंधित प्राथमिक जांच की सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक बस है,

श्रीगंगानगर में सेवा को समर्पित तपोवन प्रन्यास ने वर्ष 2015 में लगभग 85 लाख रुपयों की लागत से एक कैंसर वेन जो सही मायनों में कैंसर रोग से संबंधित प्राथमिक जांच की सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक बस है,जिसके माध्यम से न केवल हमारे गंगानगर के गांव गांव में कैंसर जांच शिविर लगाकर कैंसर रोगियों का जांच में प्राथमिक स्तर पर ही रोग का पता लगने से उनका इलाज संभव हुआ बल्कि यह बस अन्य राज्यों में भी कैंसर जांच शिविर के लिए उपलब्ध हुई तथा पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद भगवंत सिंह मान जब संगरूर से सांसद रहे तो उन्होंने अपने कार्यकाल में तपोवन प्रन्यास के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी महेश पेड़ीवाल से संपर्क कर इस कैंसर जांच बस को अपने संसदीय क्षेत्र में ले गए तथा लगभग 2 महीने तक उन्होंने अपने क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में जांच शिविर लगाकर कैंसर रोगियों का पता लगाया तथा प्राथमिक स्तर पर ही पता चलने से उनका इलाज संभव हो सका,जिससे अनेक कीमती जिंदगियां समय पर इलाज मिलने से बच सकी0 श्रीमान ने तपोवन प्रन्यास के अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल को साधुवाद देते हुए इस प्रकल्प की भूरी भूरी प्रशंसा की0 वरिष्ठ राजनेता चौधरी सुनील कुमार जाखड़ ने भी अबोहर क्षेत्र में इस बस के माध्यम से सैकड़ों नागरिकों की जांच कराकर कैंसर से पाए गए रोगियों का इलाज कराने का मार्ग प्रशस्त किया,हाल ही में तपोवन प्रन्यास के अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट करने के लिए दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर गए तथा उन्हें कैंसर वैन से अवगत कराते हुए तपोवन की सेवाओं का जिक्र किया तो श्री बिरला इन सेवाओं से बेहद प्रभावित हुए तथा उन्होंने तपोवन की सराहना करते हुए इस बस को अपने संसदीय क्षेत्र कोटा में भिजवाने को कहते हुए बताया कि इस कैंसर बस के माध्यम से उन्हें भी अपने क्षेत्र में कैंसर जांच शिविर आयोजित कर प्राथमिक स्तर पर जांच में कैंसर पीड़ित पाए जाने वाले नागरिकों का इलाज कराना संभव हो पाएगा,बेशक कैंसर बस जैसा प्रकल्प महेश पेडीवाल की एक दूरदर्शी सोच का परिणाम है तथा इस बस के आने से हजारों नागरिकों को लाभ भी मिला है लेकिन उनके लक्ष्य को मूर्त रूप देने तथा धरातल पर लाने में वैश्य समाज के घटक माहेश्वरी समाज के युवा एवं ऊर्जावान समाजसेवी संजय मूंदड़ा के महती योगदान को किसी प्रकार भी कमतर नहीं आंका जा सकता क्योंकि श्री संजय मूंदड़ा ने इस कैंसर जांच बस के लिए अपने परिवारिक ट्रस्ट स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी मूंदड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से 15 लाख की विशाल धनराशि इस कैंसर बस के लिए अर्पित की तथा इसी प्रकार वरिष्ठ समाजसेवी अशोक चांडक ने भी अपने परिवार की ओर से 15लाख रुपए दान कर इस प्रकल्प को मूर्त रूप देने में बहुत बड़ा सहयोग किया0 इसके साथ साथ अन्य दानदाताओं का सहयोग भी वंदनीय है बेशक तपोवन प्रन्यास को इस पुनीत कार्य का संचालन करने का अवसर मिला है लेकिन इसके मूल में संजय मूंदड़ा,अशोक चांडक एवं अन्य दानदाताओं को भी उनकी दानवीरता के लिए जितना साधुवाद दिया जाए कम होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *